1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वस्त्राल नामक स्थान पर “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना” को लांच किया, वस्त्राल किस राज्य में स्थित है?
Ans– गुजरात
2. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में किस शहर को प्रथम स्थान मिला?
Ans– – इंदौर
3. BOLD-QIT प्रोजेक्ट को भारत की किस बॉर्डर पर लांच किया गया है?
Ans– – भारत-बांग्लादेश
4. हाल ही में किस राज्य ने शीरा (molasses) पर प्रतिबन्ध लगाया?
Ans– – असम
5. हाल ही में किस भारतीय संगठन ने “युवा विज्ञानी कार्यक्रम” की शुरुआत स्कूली छात्रों के लिए की?
Ans– – इसरो
6. किस भारतीय वैज्ञानिक को मिसाइल सिस्टम्स अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया?
Ans– – डॉ. जी. सतीश रेड्डी
7. 2022 एशियाई खेलों में हाल ही में किस खेल को शामिल किया गया है?
Ans– – क्रिकेट
8. भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने देश भर में कितने जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की?
Ans– – 22
9. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा बेरेशीट स्पेसक्राफ्ट किस देश से सम्बंधित है?
Ans– – इजराइल
10. भारत में ग्रामीण आय को बढ़ाने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने NRETP के लिए 250 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
Ans– –विश्व बैंक
Nice question for competition exam
ReplyDeleteNice questions sir
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice question for competition exam ke liye
ReplyDeleteNice
ReplyDelete