राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (रीट परीक्षा)
- प्रधानमंत्री में राजस्थान में 735 मेगा वाट के सोलर पार्क का शिलान्यास कहां पर किया है – नोख जैसलमेर
- एशिया का सबसे बड़ा यूरेनियम फ्यूल कंपलेक्स राजस्थान में कहां बनाया जा रहा है- रावतभाटा और चित्तौड़गढ़
- . सोलवीं राजस्थान राज्य जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जा रहा है – 3 से 5 अगस्त श्रीगंगानगर
- वर्तमान में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री कौन है – भंवर सिंह भाटी
- जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का सिंडिकेट सदस्य किसे नियुक्त किया गया है – विनोद कुमार शर्मा
- उद्योग विभाग द्वारा एमनेस्टी स्कीम 2021 की अवधि को कब तक के लिए बढ़ाया गया है – 31 मार्च 2023
- वर्तमान में राजस्थान के सामाजिक सुरक्षा विभाग के मंत्री कौन है – टीकाराम जूली
- अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव 2023 का आयोजन कब किया जाएगा – 14 से 15 जनवरी 2023 बीकानेर
- प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है – बी एस रावत
- पशुपालकों के लिए देवनारायण एकीकृत आवासीय योजना कहां शुरू की गई है – कोटा
- इंटरनेशनल पेंटिंग कैंप सर्जना 2022 का आयोजन कहां किया गया – पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर
More Latest Current Affairs Questions for Reet exam 2023
- नवी राजेश सीनियर कोर्फ बाल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गया है – जयपुर
- राजस्थान विश्वविद्यालय की किस तरह मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया है – इकोनामिक बुलेटिन
- पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है – इकराम राजस्थानी
- राजस्थान में जी-20 शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहां किया जाएगा – उदयपुर
- राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया – 29 अगस्त 2022
- राजस्थान एथलेटिक्स किस दिवस को जैवलिन डे के रूप में मनाएगा – 7 अगस्त
Next
0 Comments:
Post a Comment