Thursday, December 15, 2022

Rajasthan Current Affairs For Reet Exam 2023

राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (रीट परीक्षा)

  1.  प्रधानमंत्री में राजस्थान में 735 मेगा वाट के सोलर पार्क का शिलान्यास कहां पर किया है – नोख जैसलमेर
  2. एशिया का सबसे बड़ा यूरेनियम फ्यूल कंपलेक्स राजस्थान में कहां बनाया जा रहा है- रावतभाटा और चित्तौड़गढ़
  3. . सोलवीं राजस्थान राज्य जूनियर वूशु प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया जा रहा है – 3 से 5 अगस्त श्रीगंगानगर
  4. वर्तमान में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री कौन है – भंवर सिंह भाटी
  5.  जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय का सिंडिकेट सदस्य किसे नियुक्त किया गया है – विनोद कुमार शर्मा
  6. उद्योग विभाग द्वारा एमनेस्टी स्कीम 2021 की अवधि को कब तक के लिए बढ़ाया गया है – 31 मार्च 2023
  7. वर्तमान में राजस्थान के सामाजिक सुरक्षा विभाग के मंत्री कौन है – टीकाराम जूली
  8. अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव 2023 का आयोजन कब किया जाएगा – 14 से 15 जनवरी 2023 बीकानेर
  9. प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है – बी एस रावत
  10.  पशुपालकों के लिए देवनारायण एकीकृत आवासीय योजना कहां शुरू की गई है – कोटा
  11.  इंटरनेशनल पेंटिंग कैंप सर्जना 2022 का आयोजन कहां किया गया – पूर्णिमा यूनिवर्सिटी जयपुर

More Latest Current Affairs Questions for Reet exam 2023


  1. नवी राजेश सीनियर कोर्फ बाल प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गया है – जयपुर
  2. राजस्थान विश्वविद्यालय की किस तरह मासिक पत्रिका का विमोचन किया गया है – इकोनामिक बुलेटिन
  3.  पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का अध्यक्ष किसे बनाया गया है – इकराम राजस्थानी
  4. राजस्थान में जी-20 शिखर सम्मेलन 2022 का आयोजन कहां किया जाएगा – उदयपुर
  5.  राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया – 29 अगस्त 2022
  6. राजस्थान एथलेटिक्स किस दिवस को जैवलिन डे के रूप में मनाएगा – 7 अगस्त


Next 

0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM