Hello Friends,
Welcome back to SuccessTechPoint, Here we provide you the latest current affairs in Hindi. These current affairs will help you to gain more knowledge about Current affairs.
In today's post, we are going to share नेशनल एंड इंटरनेशल करंट अफेयर इन हिंदी with description . and Current Affair Quiz.
Let's start
प्रश्न 1. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल (रिफ) नौवें संस्करण का आयोजन कब किया जायेगा ?
उत्तर - १ से 5 फ़रवरी 2023 को
प्रश्न 2 . फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम कोनसी है ?
उत्तर - अर्जेंटीना
प्रश्न 3 . सेटेलाइट तकनीक GAGAN से खराब वैदर में फ्लाइट को लैंड करवाने का सफल परीक्षण कोनसे एयरपोर्ट पर हुआ है ?
उत्तर - किशनगढ़ एयरपोर्ट पर
प्रश्न 4 . कोनसी टीम तक फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफइनल आज तक नहीं हारी है ?
उत्तर - अर्जेंटीना
प्रश्न 5 . ईआरसीपी (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल ) प्रोजेक्ट के तहत कोनसी नदियों को आपस में जोड़ने की योजना बनी थी ?
उत्तर - पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों को
प्रश्न 6 . किस महिला को सबसे पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था ?
उत्तर - Ashapoorna Devi आशापूर्णा देवी
प्रश्न 7 . किस देश में विश्व की सबसे लम्बी यात्री ट्रैन का सञ्चालन किया गया ?
उत्तर - स्विटरजलैंड ने
प्रश्न 8 . सुचेता कृपलानी भारत के किस राज्य की पहली महिला मुखयमंत्री बनी ?
उत्तर - उत्तरप्रदेश राज्य की
प्रश्न 9 . फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry) का अद्यक्ष कोन है ?
उत्तर - Mr Subhrakant Panda सुभ्राकान्त पांडा
प्रश्न 10 . आपतकाल में किसी राज्य की विधानसभा की अवधि किसके द्वारा बढ़ाई जा सकती है
उत्तर - संसद द्वारा
प्रश्न 11 . भारत का पहला हाइडोजन फ्यूल सेल कटमरेन वेसल (first hydrogen fuel cell catamaran vessal )का निर्माण करने वाली कंपनी कोनसी है ?
उत्तर - Cochin Shipyard कोचीन शिपयार्ड
प्रश्न 12 . किस राज्य में Indian Biological Data Center का उद्घाटन किया गया है ?
उत्तर - हरियाणा में
प्रश्न 13 . किस राज्य ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार अधिनियम ( PESA ) लागु किया है ?
उत्तर - मध्यप्रदेश ने
प्रश्न 14 . किस राज्य ने फायर आर्म्स के सार्वजानिक प्र्दशन के लिए बन्दुक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले सांग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है ?
उत्तर - पंजाब ने
प्रश्न 15 . किस देश ने भारतीय नागरिको को वीज़ा प्राप्त करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा करने में छूट दी है ?
उत्तर - सऊदी अरब ने
Current Affair 12 Dec 2022 in Hindi
प्रश्न 1. फीफा (फेडरेशन इंटरनॅशनल द फूटबाल असोसिएशन ) वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफइनल में पहुंचने वाली चार टीम कोनसी है?
उत्तर - अर्जेटना , कोर्सिया , फ्रांस एंड मोरक्को
प्रश्न 2. गोल्डन गलोब अवार्ड के लिए नॉमिनेट होने वाली इंडेन फिल्म कोनसी है?
उत्तर - आर आर आर (RRR)
प्रश्न 3 . पेरू की पहली महला राष्ट्रपति किसे चुना गया है ?
उत्तर - दीना बोलूआरटे को
प्रश्न 4 . 9 वीं विश्व आर्युवेद कांग्रेस व् आरोग्य एक्सपो 2022 का आयोजन कंहा हुआ है ?
उत्तर - पणजी गोवा में
प्रश्न 5 . दुनिया की सबसे मॅहगी पेंटिंग साल्वेटर मुड़ी को सऊदी क्राउन ने कितने रूपये में ख़रीदा था ?
उत्तर - 3716 करोड़ में
प्रश्न 6 . ICC ने नवम्बर महीने का प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना है चुना है?
उत्तर - जोश बटलर को
Next
0 Comments:
Post a Comment