Current Affair 6-March-2019

1. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग का नया चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है? 
उत्तर – भगवान् लाल साहनी

2. किस भारतीय क्रिकेटर को ICC क्रिकेट समिति का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया? 
उत्तर – अनिल कुंबले

3. हाल ही में किस देश ने फिलिस्तीनी मिशन का विलय इजराइल दूतवास में किया?
 उत्तर – अमेरिका

4. “डिजाइनिंग डेस्टिनी : द हार्टफुलनेस वे” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
उत्तर – कमलेश पटेल

5 हाल ही में सुर्ख़ियों में रही कलाश्निकोव राइफल किस देश से सम्बंधित है?
 उत्तर – रूस

6. हाल ही में भारत सरकार ने किस अवधि को अंतर्राष्ट्रीय निर्माण तकनीक वर्ष घोषित किया है?
 उत्तर – अप्रैल 2019- मार्च 2020

7. हाल ही में सेनेगल के नए राष्ट्रपति कौन बने? 
उत्तर – मैकी साल

8. बुल्गारिया में डैन कोलोव-निकोल पेत्रोव टूर्नामेंट में 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता?
 उत्तर –बजरंग पुनिया

9. हाल ही में किस राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्कोच अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया? 
उत्तर –ओडिशा

10. भारत-बांग्लादेश के बीच किस स्थान पर सम्प्रीती युद्ध अभ्यास शुरू हुआ? 
उत्तर – तंगैल 

Previous 

3 comments:

JOIN US ON TELEGRAM