current affairs 8-March 2019 in Hindi




1. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक परिवहन में भुगतान के लिए कौन सा एकल कार्ड लांच किया? 
Ans– – नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड

2. किस राज्य ने हाल ही में अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए “नोतून दिशा” पहल की शुरुआत की? 
Ans– – त्रिपुरा

3. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा हैलाकंडी जिला किस राज्य में स्थित है? 
Ans– – असम 

4. टी बोर्ड का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है? 
Ans– –कलकत्ता 

5. भगवान् महावीर अहिंसा पुरस्कार के पहले विजेता कौन हैं? 
Ans– –अभिनन्दन वर्तमान

6. हाल ही में शेख अहमद अल-फहाद अल –सबाह को पुनः एशियाई ओलिंपिक समिति का अध्यक्ष चुना गया, वे किस देश से हैं?
 Ans– – कुवैत 

7. हाल ही में राष्ट्रीय अभिलेखागार का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया? 
Ans– – पी.वी. रमेश

8. अंतर्राष्ट्रीय वन्यजीव दिवस 2019 की थीम क्या है? 
Ans– – जल के नीचे जीवन : लोगों व गृह के लिए

9. हाल ही में किन देशों ने “न्यू डेल्ही डिक्लेरेशन ऑन एशियन राइनोज 2019” पर हस्ताक्षर किये? 
Ans– –भारत, भूटान, नेपाल, इंडोनेशिया और मलेशिया

10. हाल ही में “आज़ादी के दीवाने” संग्रहालय का उद्घाटन किस शहर में किया गया? 
Ans– – नई दिल्ली

Next

6 comments:

JOIN US ON TELEGRAM