1. RBI के उदारीकृत मानदंडों के अनुसार, स्वचालित मार्ग के तहत बाहरी वाणिज्यिक उधार (External Commercial Borrowing – ECB) की नई सीमा क्या है?
उत्तर – 1.5 बिलियन अमरीकी डालर
2. ‘नेशनल कॉन्क्लेव ऑन माइंस एंड मिनरल्स’ का आयोजन स्थल कौन सा है?
उत्तर – नई दिल्ली
3. तरंगा पहाड़ी पर स्थित पवित्र जैन तीर्थंकरों में से एक अजीतनाथ जैन मंदिर किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
उत्तर – गुजरात
4. संस्कृति मंत्रालय ने किस शहर में ‘धम्मक्का दिवस 2022 समारोह’ की मेजबानी की?
उत्तर – सारनाथ
5. भारत ने अपना पहला मंकी-पॉक्स का मामला किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में दर्ज किया?
उत्तर – केरल
0 Comments:
Post a Comment