1. किस केंद्रीय मंत्रालय ने ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रतिबंधित कविताओं, लेखों और प्रकाशनों की पहचान की और उन्हें प्रकाशित किया?
उत्तर – संस्कृति मंत्रालय
2. खबरों में रहा सिंगलिला नेशनल पार्क (Singalila National Park) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
3. वित्त मंत्रालय की हालिया अधिसूचना के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री के लिए लागू GST दर कितनी है?
उत्तर – 0 प्रतिशत
4. 2022 में विंबलडन महिला और पुरुष खिताब के विजेता कौन हैं?
उत्तर – एलेना रयबकिना, नोवाक जोकोविच
5. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘मिशन शक्ति’ (Mission Shakti) योजना लागू करता है?
उत्तर – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
0 Comments:
Post a Comment