1. ‘State of Food Security and Nutrition in the World 2022’ रिपोर्ट किस संगठन द्वारा जारी की गई है?
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र
2. पीयूष गोयल के बाद G-20 के लिए भारत के नए शेरपा के रूप में किसे नामित किया गया है?
उत्तर – अमिताभ कान्त
3. इलैयाराजा, राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया, किस क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं?
उत्तर – संगीत
4. जून 2022 में अखिल भारतीय थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति की दर कितनी है?
उत्तर – 15.18%
5. ‘राज्य कृषि और बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन स्थल कौन सा है?
उत्तर – बेंगलुरु
0 Comments:
Post a Comment