Hindi Current Affairs: 20 December 2021
1. उस उपचार का नाम क्या है जो बैक्टीरिया को मारने के लिए मनुष्यों के लिए हानिरहित वायरस का उपयोग करता है?
उत्तर – फेज थेरेपी
2. गेब्रियल बोरिक (Gabriel Boric) को किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है?
उत्तर – चिली
3. ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा लागू की जा रही एक योजना है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
4. कौन सी योजना स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups – SHGs) को सामुदायिक निवेश फण्ड (Community Investment Fund) प्रदान करती है?
उत्तर – दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
5. सेमिन्यु, निउलैंड और चुमुकेदिमा किस राज्य के नए जिले हैं?
उत्तर – नागालैंड
0 Comments:
Post a Comment