Hindi Current Affairs: 19 December 2021
1. BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी कौन हैं?
उत्तर – के. श्रीकांत
2. भारत में 20-25 दिसंबर 2021 तक का सप्ताह किस रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर – सुशासन सप्ताह
3. हा किस अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पहले निजी यात्री युसाकू मेज़ावा (Yusaku Maezawa) को लॉन्च किया था?
उत्तर – रोस्कोसमोस
4. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर का नाम क्या है, जिसका पहला समुद्री परीक्षण किया गया था?
उत्तर – मोरमुगाओ
5. भारत में कितनी थीम के तहत नदी उत्सव 2021 (Nadi Utsav 2021) मनाया जा रहा है?
उत्तर – चार
0 Comments:
Post a Comment