25 Hindi Current Affairs Of December 2021
Q 1. कोलंबिया जर्नलिज्म स्कूल ने किस भारतीय पत्रकार को 2022 के पूर्व छात्र पुरस्कार विजेताओं (alumni award winners) के रूप में नामित किया है?
उत्तर – मालिनी पार्थसारथी
Q 2. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के पैनल ने किस देश से चीनी क्षेत्र में अपनी सब्सिडी वापस लेने के लिए कहा है?
उत्तर – भारत
Q 3. खबरों में रही ‘मनोहरी गोल्ड टी’ का संबंध किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से है?
उत्तर – असम
Q 4. किस देश ने आठवें हिंद महासागर संवाद (Indian Ocean Dialogue) की मेजबानी की?
उत्तर – भारत
Q 5. कैबिनेट ने किस देश के साथ आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता पर एक संधि को मंजूरी दी?
उत्तर – पोलैंड
6. किस संस्थान ने “Tracking Universal Coverage – 2021 Global Monitoring Report” जारी की?
उत्तर – WHO
7. किस संगठन ने ‘State of the world’s land and water resources for food and agriculture’ (SOLAW 2021) रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – FAO
8. किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए RT-PCR आधारित किट विकसित की है?
उत्तर – IIT-दिल्ली
9. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) द्वारा लॉन्च किया गया “bob World Wave” एक …………… है।
उत्तर – पहनने योग्य डिवाइस
10. भारत द्वारा लॉन्च की गई सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टारपीडो सिस्टम किस संस्थान ने विकसित किया है?
उत्तर – DRDO
11. The Indus Entrepreneurs (TiE) से ‘Global Entrepreneur of the Year Award’ किसने जीता?
उत्तर – कुमार मंगलम बिरला
12. इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म विहंगम (VIHANGAM) किस क्षेत्र से जुड़ा है?
उत्तर – खनन
13. पैरालंपिक स्पोर्ट अवार्ड्स में ‘Best Female Debut’ का पुरस्कार जीतने वाली अवनी लेखरा किस खेल से जुड़ी हैं?
उत्तर – शूटिंग
14. किस संस्था ने गरीब देशों को कोविड संकट से निपटने में मदद करने के लिए $93 बिलियन के पैकेज की घोषणा की?
उत्तर – विश्व बैंक
15. कौन सा तूफान फिलीपींस से टकराया?
उत्तर – राय
16. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने किस कंपनी पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर – अमेज़न
17. कोवोवैक्स (Covovax) का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किस टीके के लाइसेंस के तहत किया जाता है?
उत्तर – नोवोवैक्स वैक्सीन
18. तमिलनाडु के राज्य गीत के रूप में घोषित “तमिल थाई वाज़थु” (Tamil Thai Vaazhthu) के लेखक कौन हैं?
उत्तर – ‘मनोनमनेयम’ सुंदरनार
19. किस देश ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) को एक मसौदा समझौता प्रकाशित किया है?
उत्तर – रूस
20. 18 दिसंबर को कौन सा भाषा दिवस मनाया जाता है?
उत्तर – अरबी
21. BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी कौन हैं?
उत्तर – के. श्रीकांत
22. भारत में 20-25 दिसंबर 2021 तक का सप्ताह किस रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर – सुशासन सप्ताह
23. हा किस अंतरिक्ष एजेंसी ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के पहले निजी यात्री युसाकू मेज़ावा (Yusaku Maezawa) को लॉन्च किया था?
उत्तर – रोस्कोसमोस
24. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर का नाम क्या है, जिसका पहला समुद्री परीक्षण किया गया था?
उत्तर – मोरमुगाओ
25. भारत में कितनी थीम के तहत नदी उत्सव 2021 (Nadi Utsav 2021) मनाया जा रहा है?
उत्तर – चार
0 Comments:
Post a Comment