Hindi Current Affairs: 08 December 2021
1. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा कोविड के दौरान निर्बाध हवाई यात्रा के लिए लांच किए गए पोर्टल का नाम क्या है?
उत्तर – Air Suvidha
2. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY)’ नाम की अम्ब्रेला योजना लागू कर रहा है?
उत्तर – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
3. किस भारतीय नौकरशाह को अंतर्राष्ट्रीय ‘आइडिया’ (International IDEA) के सलाहकार मंडल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है?
उत्तर – सुनील अरोड़ा
4. किस अंतरिक्ष एजेंसी ने अपना ‘लेजर कम्युनिकेशंस रिले डिमॉन्स्ट्रेशन (LCRD)’ लॉन्च किया?
उत्तर – नासा
5. ‘विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2021’ के अनुसार, 2020 में मलेरिया से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या कितनी है?
उत्तर – 6.27 लाख
0 Comments:
Post a Comment