Wednesday, December 8, 2021

Hindi Current Affairs: 07 December 2021

 

Hindi Current Affairs: 07 December 2021 



1. प्रत्येक वर्ष ‘विश्व मृदा दिवस’ (World Soil Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 दिसंबर


2. 2021 में ‘अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी दिवस’ (International Volunteer Day) की थीम क्या है?
उत्तर – Volunteer now for our common future


3. किस शहर ने पहली बार ‘भारत-रूस ‘2+2′ संवाद’ की मेजबानी की?
उत्तर – नई दिल्ली


4. ‘सिप्रियन फोयस प्राइज’ (Ciprian Foias Prize) किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर – गणित


5.  एक पारी में 10 विकेट हासिल करने वाले एजाज पटेल किस देश के क्रिकेटर हैं?
उत्तर – न्यूजीलैंड


11 – अंतरार्ष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 3 दिसंबर को


12 – “मानवाधिकार दिवस ” कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 10 दिसंबर को


13 – किस टीम ने जूनियर हॉकी विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है ?
उत्तर – अर्जेंटीना


14 – दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के नए निदेशक कौन हैं ?
उत्तर – विकास कुमार


15 – आईआईटी मद्रास ने इन्क्यूबेटेड स्टार्टअप GUVI नामक स्टार्टअप के लिए किस महिला क्रिकेटर को ब्रांड एम्बेसडर चुना है ?
उत्तर – स्मृति मंधाना


16 – एशिया यूथ पैरालम्पिक गेम्स में रजत पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलीट कौन हैं ?
उत्तर – अनन्या बंसल


17 – भारत और बांग्लादेश द्वारा “मैत्री दिवस “ किस दिन मनाया जाता है ?
उत्तर – 06 दिसंबर


18 – फ़ेडरल बैंक द्वारा महिलाओं के लिए कौन सी योजना को लांच किया है ?
उत्तर – महिला मित्र प्लस योजना


19 – किनारा कैपिटल कंपनी ने किस क्रिकेटर को नया ब्रांड एम्बेसडर चुना है ?
उत्तर – रविंद्र जडेजा


20 – अंतर्राष्ट्रीय द्विपक्षीय कारोबार के क्षेत्र में कौन सा देश फिर से भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार बन के उभरा है ?
उत्तर – अमेरिका



0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM