Hindi Current Affairs: 06 December 2021
Q1. राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence – DRI), किस संगठन के तहत एक प्रवर्तन एजेंसी है?
उत्तर – केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड
Q2. किस राज्य के आदिवासी संगठन ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ (Greater Tipraland) नामक स्वदेशी समुदायों के लिए अलग राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं?
उत्तर – त्रिपुरा
Q3. चॉकलेट-बॉर्डर्ड फ्लिटर (Chocolate-bordered Flitter), जो खबरों में थी, recent खोजी गई …….. की प्रजाति है।
उत्तर – तितली
Q4. संसद की लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee – PAC) ने अपनी स्थापना के कितने वर्ष पूरे किए हैं?
उत्तर – 100
Q5. किस देश ने 2021 में डेविस कप का खिताब जीता?
उत्तर – रूस
Next
0 Comments:
Post a Comment