Monday, December 6, 2021

Hindi Current Affairs 05 December 2021

 

Hindi Current Affairs: 05 December 2021 



1. किस भारतीय मूल के अर्थशास्त्री को IMF के पहले उप प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया जायेगा?

उत्तर – गीता गोपीनाथ

2. हवाई अड्डों में भारत के पहले बायोमेट्रिक्स-आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सिस्टम का नाम क्या है?

उत्तर – डिजी यात्रा

3. कौन सा शहर 2021 में अंतर्राष्ट्रीय अम्बेडकर सम्मेलन (International Ambedkar Conclave) की मेजबानी करेगा?

उत्तर – नई दिल्ली


4. ‘निजामुद्दीन बस्ती’ किस भारतीय राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित एक संरक्षण परियोजना है?

उत्तर – नई दिल्ली


5. ‘श्रेष्ठ’ (SRESHTA) योजना किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा शुरू की जाएगी?

उत्तर – सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय



0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM