Hindi Current Affairs: 09 December 2021
1. 2021 तक दुनिया की सबसे मूल्यवान एडटेक कंपनी (edtech company) कौन सी है?
उत्तर – Byju’s
2. ESG रिपोर्ट लॉन्च करने वाली भारत की पहली एयरलाइन कौन सी है?
उत्तर – इंडिगो
3. सार्क चार्टर (SAARC Charter) को 8 दिसंबर, 1985 को किस शहर में अपनाया गया था?
उत्तर – ढाका
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) को 2021 से किस वर्ष तक जारी रखने की मंजूरी दी?
उत्तर – 2024
5. युसाकु मेज़ावा (Yusaku Maezawa) और योज़ो हिरानो (Yozo Hirano), 2009 के बाद से पहले स्वयं भुगतान करने वाले अंतरिक्ष पर्यटक, किस देश से हैं?
उत्तर – जापान
What is ESG report
ReplyDeleteCan you explain in detail
ESG reporting refers to the disclosure of data covering a company's operations in three areas: environmental, social and corporate governance. It provides a snapshot of the business's impact in these three areas for investors, customers and wider stakeholders
Delete