Showing posts with label current affair. Show all posts
Showing posts with label current affair. Show all posts

Tuesday, April 4, 2023

4th April 2023 Top 10 Banking Question of India




1. Questions:- What is the current interest rate of the Reserve Bank of India (RBI)?

Answer: The current interest rate of RBI is 4.00%.


2. Questions:- Which bank has recently launched India's first credit card with health and wellness benefits?

Answer:  ICICI Bank has recently launched India's first credit card with health and wellness benefits.


3. Questions:- Which Indian bank has been ranked as the world's top lender to renewable energy projects?

Answer:  State Bank of India has been ranked as the world's top lender to renewable energy projects.


4. Questions:- Which bank has recently launched a credit card with a unique feature that allows customers to choose their own reward points category?

Answer:  HDFC Bank has recently launched a credit card with a unique feature that allows customers to choose their own reward points category.


5. Questions:- What is the current cash reserve ratio (CRR) of banks in India?

Answer:  The current CRR of banks in India is 3%.


6. Questions:- Which bank has recently launched a mobile app for its customers to book vaccination slots?

Answer:  Axis Bank has recently launched a mobile app for its customers to book vaccination slots.


7. Questions:- Which Indian bank has recently become the first to introduce a fully digital loan product for MSMEs?

AnswerIndusInd Bank has recently become the first to introduce a fully digital loan product for MSMEs.


8. Questions:- What is the current statutory liquidity ratio (SLR) of banks in India?

Answer:  The current SLR of banks in India is 18.00%.


9. Questions:- Which bank has recently launched a feature that allows customers to withdraw cash from ATMs without using a card?

Answer:  SBI has recently launched a feature that allows customers to withdraw cash from ATMs without using a card.


10. Questions:- What is the current limit for contactless card transactions in India?

Answer:  The current limit for contactless card transactions in India is Rs. 5,000 per transaction.


Back 

Next 

Sunday, December 11, 2022

10 Dec 2022 latest Current Affair in Hindi & English

Dear Reader,

Welcome back to SuccessTechPoint, provide Daily Current Affairs in हिंदी. Here you can find current affairs 2022 in Hindi. 

In today's post, we are going to share नेशनल एंड इंटरनेशल करंट अफेयर इन हिंदी with description . one line of current affairs questions, this will help you to get more जनरल knowledge about current affairs.

Let's start 

National Current Affairs ( राष्ट्रीय  कर्रेंट  अफेयर  )


प्रश्न 1. - क्रिकेट  में  किस भारतीय  खिलाडी ने एकदिवसीय मैच में  डबल सेंचुरी बनायीं है ?

उत्तर - ईशान किशन 

तीन वनडे मैचों की सीरीज की आखरी मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक जमाया।  ईशान किशन ने 126 बॉल  डबल सेंचुरी पूरी की एंड कुल 131 गेंदों में 210 की पारी खेली। ईशान किशन एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। उन्होंने अपनी 9 पारी में ही ये इतिहास रचा है। 


प्रश्न 2 . - बांग्लादेश  के खिलाफ विराट  कोहली  ने एक दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट में अपने करियर का कोनसा  शतक कितने दिनों  के बाद बनाया है?

त्तर - 44 वॉ  का शतक 1214  दिनों के बाद /

तीन वनडे मैचों की सीरीज के  आखरी मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 44  वा  शतक 1214  दिनों  के बाद लगाया है।  इससे पहले विराट कोहली ने पिछला शतक  वेस्टइंडीज की खिलाफ 14  अगस्त 2019   में लगाया था. इस शतक के साथ   ही विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग के 71 एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड तोडा है। 


प्रश्न 3 . - किस क्रिकेट टीम ने भारत  और बांग्लादेश  के तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जीता है? 

उत्तर - बंगलादेश ने। 

 भारत  और बांग्लादेश तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को बांग्लादेश ने 2 -1  से अपने नाम कर लिया है।  सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227  रनो से हराया । 


प्रश्न 4 - गुजरात विधानसभा चुनाव में किस राजनैतिक दल ने जीत हासिल की है?

उत्तर - भारतीय जनता पार्टी ने

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल  182  सीटों में से  156 सीटों पर जीत हासिल की है।  इस चुनाव में कांग्रेस को 17  और आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिलि और अन्य दल को 4  सीट मिली।भाजपा 156  सीट जीत कर गुजरात विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा सीटों से चुनाव जितने  वाली पार्टी बन  गयी है। इसमें  बहुमत के लिए 92  चाहिए थी। 


प्रश्न 5 . - हिमाचल  विधानसभा चुनाव में किस राजनैतिक दल ने जीत हासिल की है?

उत्तर - कांग्रेस ने 

हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल  68   सीटों में से  40  सीटों पर जीत हासिल की है।  इस चुनाव में भाजपा को 25   और आम आदमी पार्टी को 0  और अन्य दल को 3   सीट मिली।कांग्रेस ने 40   सीट जीत कर हिमाचल विधानसभा चुनाव अपनी पार्टी की सरकार बनायीं है. बहुमत  के लिए 35 सीट चाहिए थी। 


प्रश्न 6  . - हिमाचल में कांग्रेस पार्टी  ने  किस नेता को मुखयमंत्री पद का उमीदवार घोषित  किया है ? 

उत्तर - सुखविंदर सुक्खू को 


 प्रश्न 7 - हिमाचल में कांग्रेस पार्टी  ने  किस नेता को मुख्य मुखयमंत्री पद का उमीदवार घोषित  किया है ? 

उत्तर - मुकेश अग्निहोत्री को 


प्रश्न 8    . - गुजरात में भाजपा  पार्टी  ने  किस नेता को मुखयमंत्री पद का उमीदवार घोषित  किया है ? 

उत्तर - पूर्व CM भपेंद्र पटेल को 


प्रश्न  9   . - देश की छटवी वन्दे  भारत रेल किस स्टेशन से किस स्टेशन की बीच  चलेगी ? 

उत्तर - नागपुर से रायपुर स्टेशन की बीच। 

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ११ दिसम्बर को देश को छटवी वनदे भारत ट्रैन सोपेंगे।  ये ट्रैन  नागपुर से रायपुर की रेलवे स्टेशन के बिच चलेगी। 


inter National Current Affairs ( अंतरास्ट्रीय कर्रेंट  अफेयर  )


प्रश्न 1    . - नासा का आर्टेमिस  मून मिशन क्या है  ? 

उत्तर - नासा ( नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अडमिंस्ट्रेशन ) अमेरिका की एक सरकारी स्पेस एजेंसी है.  नासा ने 15 नवंबर 2022 को आर्टेमिस मिशन मून लांच किया था।  इस मिसन के तहत नासा  एक बार फिर से इंसानो को मून पर भेजने की तयारी कर रहा है।  

नासा ने आर्टेमिस मिशन को तीन चरणों में डिवाइड किया है।

 आर्टेमिस -1 (यह एक टेस्ट फ्लाइट है  जो चन्द्रमा  के चारो तरफ चक्कर लगाएगा और मून की इनफार्मेशन पास करेगा। यह 15 नवंबर 2022 को लांच किया गया था जो 11 दिसंबर २०२२ को वापिस पृथवी पर आयेगा। 

 आर्टेमिस -2  इस मिसन को 2024  अराउंड लांच किया जायेगा।  इस मिशन में कुछ एस्ट्रोनॉट को भी  भेजा जायेगा जो चाँद के ऑर्बिट में चकर  लगाकर वापिस आयंगे। 

 आर्टेमिस -3 मिशन २ की सफलता के बाद इसे 2025 -2026  में लांच किया जायेगा। 


प्रश्न  2 - वर्ल्ड की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार -2  का डायरेक्टर कोन है ?

उत्तर - जेम्स कैमरून 

वर्ल्ड की मोस्ट सक्सेसफुल मूवी अवतार १  के बाद जेम्स कैमरून ने अवतार २ को 16 दिसंबर को रिलीज़ करने का एलान किया है. अवतार २ - अवतार द  वे ऑफ़ वाटर के नाम से रिलीज़ की जायेगी। 


Back 

Next 


Monday, January 21, 2019

Current Affair 21-jan-2019



1. हाल ही में किस शहर में भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय का उद्घाटन किया गया?

Ans मुंबई

2. “सक्षम 2019” अभियान किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
Ansपेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय



3. भारत सरकार ने किस राज्य में तीन नौसैनिक हवाई स्क्वाड्रन की स्थापना के लिए मंज़ूरी दी?
Ans गुजरात और तमिलनाडु

4. GST के तहत लाटरी से सम्बंधित मुद्दों के समाधान के लिए किसकी अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन किया गया है?
Ansसुधीर मुंगंटीवार



5. एडवांस टैक्स फाइलिंग सिस्टम का विकास कार्य किस कंपनी को सौंपा गया है?
Ans इन्फोसिस

6. गाँधी शांति पुरस्कार 2018 किसने जीता?
Ansयोहेई सासाकावा



7. हाल ही में स्वीडन का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया?
Ans स्टीफन लोफ्वेन

8. इंडिया रबर एक्सपो के 10वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
 Ansमुंबई



9. हाल ही में किस राज्य ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण को मंज़ूरी दी?
Ans उत्तर प्रदेश

10. हाल ही किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में पक्षियों के लिए अस्पताल शुरू करने का निर्णय लिया है?
Ansदिल्ली



11. हाल ही में किस राज्य में दिफ्फो पुल का उद्घाटन किया गया?
 Ans अरुणाचल प्रदेश

12. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के नए सीईओ कौन बने?
Ansमनु साहनी



13. 7वीं आसियान-भारत पर्यटन मंत्री बैठक का आयोजन किस स्थान पर किया गया?
 Ans हा लॉन्ग

14. फ्रैंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
Ansयु वेनशेंग

15. भारत की पहली लिथियम आयन गीगा फैक्ट्री का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया जायेगा?
Ans भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

16. भारत के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बनने वाले डी. गुकेश किस राज्य से हैं?
 Ansचेन्नई



17. हाल ही किस IIT संस्थान ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में पहला बी.टेक कोर्स लांच किया?
Ans – IIT हैदराबाद

18. भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया?
Ansमोहम्मद अली कमर



19. अध्यापकों के लिए भारत का पहली पालिसी हैक श्रृंखला किस कंपनी ने लांच किया?
Ans डैल

20. पहली नेशनल ERMS स्पोर्ट्स मीट 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
Ansहैदराबाद



Friday, January 11, 2019

Current affair 10-jan-2019

1. 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में किस भारतीय पवेलियन ने “एग्ज़िबिटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड” जीता? 
Ans– – रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन (DRDO)

2. 6वें भारतीय महिला जैविक फेस्टिवल 2019 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा? 
Ans– – चंडीगढ़

3. सशस्त्र सीमा बल का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? 
Ans– – कुमार राजेश चन्द्र

4. राज्यों के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता के अवलोकन के लिए केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कितना अंकीय ग्रेडिंग सूचकांक लांच किया है? 
Ans–  70-अंकीय ग्रेडिंग सूचकांक

5. भारतीय रिज़र्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान के लिए पैनल का गठन किया है? 
Ans– – नंदन निलेकणी

6. केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार वित्त वर्ष 19 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया है? 
Ans– – 7.2%

7. रायसीना डायलॉग के चौथे संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है? 
Ans– नई दिल्ली

8. पहले वैश्विक विमानन शिखर सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है? 
Ans– – मुंबई

9. खेलो इंडिया गेम्स के दूसरे संस्करण का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है? 
Ans– – पुणे

10. प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है? 
Ans– – 9 जनवरी

JOIN US ON TELEGRAM