Wednesday, January 9, 2019

Current affair 9-January-2019


1. हाल ही में रेलवे ने कुम्भ मेले के लिए किस मोबाइल एप्प को लांच किया है?
 Ans– रेल कुम्भ सेवा मोबाइल एप्प

2. व्यक्तिगत कानून (संशोधन) बिल, 2018 के तहत किस रोग को तलाक का आधार बनाने से हटा दिया गया है? 

Ans– – कुष्ठरोग

3. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री कौन बनीं? 

Ans– – गीता गोपीनाथ

4. ACI द्वारा जारी इज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस में किस राज्य को पहला स्थान मिला? 

Ans– – आंध्र प्रदेश

5. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जायेगा? 

Ans– – पुणे

6. हाल ही में कौन सा देश ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाला पहला एशियाई देश बना? 

Ans– – भारत

7. जवाहर नवोदय विद्यालय में आत्महत्या के मामलों की जांच के लिए किसकी अध्यक्षता में टास्क फ़ोर्स का गठन किया गया है? 

Ans– – डॉ. जितेन्द्र नागपाल

8. केंद्र सरकार ने किन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय एक ही बैंक में किया है? 

Ans– – पंजाब ग्रामीण बैंक, मालवा ग्रामीण बैंक तथा सतलुज ग्रामीण बैंक

9. हाल ही में कैबिनेट ने आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के लिए सरकारी नौकरी तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में कितने प्रतिशत आरक्षण को मंज़ूरी दी? 

Ans– – 10%

10. किस देश ने 2019 हॉपमैन कप खिताब जीता? 

Ans– – स्विट्ज़रलैंड

11 हाल ही में किस राज्य ने सरस्वती नदी के पुनरुत्थान के लिए परियोजना को मंज़ूरी दी? 

Ans– – हरियाणा

12. असम समझौते के क्लॉज़ 6 के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए किसकी अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है?

 Ans– – एम. पी. बेजबरुआ

13. संचार नेविगेशन तथा निगरानी के लिए किस भारतीय संगठन ने SAMEER नामक संगठन के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये? 

Ans– – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI)

14. खोजी पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोएंका एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड किसे प्रदान किया गया? 

Ans– – एस. विजय कुमार

15. हाल ही में किस बिज़नेसमैन को भगौड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया? 

Ans– – विजय माल्या

16. किस राज्य सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों को तीन लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की है? 

Ans– – ओडिशा

17. आल इंडिया रेडियो राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 2019 किस स्थान पर किया जायेगा? 

Ans– – चेन्नई

18. रानी ने सीनियर राष्ट्रीय महिला जुडो चैंपियनशिप 2019 के 78 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता, वे किस राज्य  लेडी हेड कांस्टेबल हैं? 

Ans– –उत्तर – हिमाचल प्रदेश

19. किस पत्रकार को मंत्रालय व विधिमनल वार्ताहर संघ के     लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया?

 Ans– – दीनु रंदीव

20. हाल ही में किस स्थान पर पुस्तक मेला शुरू हुआ? 

Ans– – नई दिल्ली


0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM