Dear Reader,
Welcome back to SuccessTechPoint, provide Daily Current Affairs in हिंदी. Here you can find current affairs 2022 in Hindi.
In today's post, we are going to share नेशनल एंड इंटरनेशल करंट अफेयर इन हिंदी with description . one line of current affairs questions, this will help you to get more जनरल knowledge about current affairs.
Let's start
National Current Affairs ( राष्ट्रीय कर्रेंट अफेयर )
प्रश्न 1. - क्रिकेट में किस भारतीय खिलाडी ने एकदिवसीय मैच में डबल सेंचुरी बनायीं है ?
उत्तर - ईशान किशन
तीन वनडे मैचों की सीरीज की आखरी मैच में ईशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक जमाया। ईशान किशन ने 126 बॉल डबल सेंचुरी पूरी की एंड कुल 131 गेंदों में 210 की पारी खेली। ईशान किशन एक दिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। उन्होंने अपनी 9 पारी में ही ये इतिहास रचा है।
प्रश्न 2 . - बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने एक दिवसीय क्रिकेट फॉर्मेट में अपने करियर का कोनसा शतक कितने दिनों के बाद बनाया है?
उत्तर - 44 वॉ का शतक 1214 दिनों के बाद /
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखरी मैच में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 44 वा शतक 1214 दिनों के बाद लगाया है। इससे पहले विराट कोहली ने पिछला शतक वेस्टइंडीज की खिलाफ 14 अगस्त 2019 में लगाया था. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने रिकी पोंटिंग के 71 एकदिवसीय शतक का रिकॉर्ड तोडा है।
प्रश्न 3 . - किस क्रिकेट टीम ने भारत और बांग्लादेश के तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जीता है?
उत्तर - बंगलादेश ने।
भारत और बांग्लादेश तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को बांग्लादेश ने 2 -1 से अपने नाम कर लिया है। सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने बांग्लादेश को 227 रनो से हराया ।
प्रश्न 4 - गुजरात विधानसभा चुनाव में किस राजनैतिक दल ने जीत हासिल की है?
उत्तर - भारतीय जनता पार्टी ने
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है। इस चुनाव में कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर जीत मिलि और अन्य दल को 4 सीट मिली।भाजपा 156 सीट जीत कर गुजरात विधानसभा चुनाव सबसे ज्यादा सीटों से चुनाव जितने वाली पार्टी बन गयी है। इसमें बहुमत के लिए 92 चाहिए थी।
प्रश्न 5 . - हिमाचल विधानसभा चुनाव में किस राजनैतिक दल ने जीत हासिल की है?
उत्तर - कांग्रेस ने
हिमाचल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 68 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल की है। इस चुनाव में भाजपा को 25 और आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य दल को 3 सीट मिली।कांग्रेस ने 40 सीट जीत कर हिमाचल विधानसभा चुनाव अपनी पार्टी की सरकार बनायीं है. बहुमत के लिए 35 सीट चाहिए थी।
प्रश्न 6 . - हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने किस नेता को मुखयमंत्री पद का उमीदवार घोषित किया है ?
उत्तर - सुखविंदर सुक्खू को
प्रश्न 7 - हिमाचल में कांग्रेस पार्टी ने किस नेता को मुख्य मुखयमंत्री पद का उमीदवार घोषित किया है ?
उत्तर - मुकेश अग्निहोत्री को
प्रश्न 8 . - गुजरात में भाजपा पार्टी ने किस नेता को मुखयमंत्री पद का उमीदवार घोषित किया है ?
उत्तर - पूर्व CM भपेंद्र पटेल को
प्रश्न 9 . - देश की छटवी वन्दे भारत रेल किस स्टेशन से किस स्टेशन की बीच चलेगी ?
उत्तर - नागपुर से रायपुर स्टेशन की बीच।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ११ दिसम्बर को देश को छटवी वनदे भारत ट्रैन सोपेंगे। ये ट्रैन नागपुर से रायपुर की रेलवे स्टेशन के बिच चलेगी।
inter National Current Affairs ( अंतरास्ट्रीय कर्रेंट अफेयर )
प्रश्न 1 . - नासा का आर्टेमिस मून मिशन क्या है ?
उत्तर - नासा ( नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अडमिंस्ट्रेशन ) अमेरिका की एक सरकारी स्पेस एजेंसी है. नासा ने 15 नवंबर 2022 को आर्टेमिस मिशन मून लांच किया था। इस मिसन के तहत नासा एक बार फिर से इंसानो को मून पर भेजने की तयारी कर रहा है।
नासा ने आर्टेमिस मिशन को तीन चरणों में डिवाइड किया है।
आर्टेमिस -1 (यह एक टेस्ट फ्लाइट है जो चन्द्रमा के चारो तरफ चक्कर लगाएगा और मून की इनफार्मेशन पास करेगा। यह 15 नवंबर 2022 को लांच किया गया था जो 11 दिसंबर २०२२ को वापिस पृथवी पर आयेगा।
आर्टेमिस -2 इस मिसन को 2024 अराउंड लांच किया जायेगा। इस मिशन में कुछ एस्ट्रोनॉट को भी भेजा जायेगा जो चाँद के ऑर्बिट में चकर लगाकर वापिस आयंगे।
आर्टेमिस -3 मिशन २ की सफलता के बाद इसे 2025 -2026 में लांच किया जायेगा।
प्रश्न 2 - वर्ल्ड की मोस्ट अवेटेड फिल्म अवतार -2 का डायरेक्टर कोन है ?
उत्तर - जेम्स कैमरून
वर्ल्ड की मोस्ट सक्सेसफुल मूवी अवतार १ के बाद जेम्स कैमरून ने अवतार २ को 16 दिसंबर को रिलीज़ करने का एलान किया है. अवतार २ - अवतार द वे ऑफ़ वाटर के नाम से रिलीज़ की जायेगी।
0 Comments:
Post a Comment