Showing posts with label Rajasthan Current Affairs. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan Current Affairs. Show all posts

Friday, February 25, 2022

Rajasthan Current Affairs 2022 | Top 30 Questions

 



Qsn.1 राज्यपाल तथा कुलाधिपति कलराज मिश्र ने बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर किसे नियुक्त किया है?

Ans. डॉक्टर अमरीश शरण विद्यार्थी


Qsn.2 राजस्थान में हुए 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कौन सी सीट शामिल नहीं है?

 Ans. दौसा


Qsn.3 बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता तथा राजस्थान क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान का निधन हो गया है?

Ans. किशन गोपाल रुंगटा


Qsn.4 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर किस नाम से रसोई का शुभारंभ जयपुर में किया जा रहा है?

Ans. जनता रसोई


Qsn.5 अंतरराष्ट्रीय स्तर का उत्कृष्ट मानवीय पुरस्कार 2021 राजस्थान की किस बेटी ने जीता है?

Ans. डॉक्टर इला शर्मा


Qsn.6 निजी स्कूलों के कितने फ़ीसदी फीस वसूलने के हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है?

Ans. 70 फ़ीसदी


Qsn.7 1 मई को मजदूर दिवस पर श्रम राज्य मंत्री ने विधायक निधि कोष से चिकित्सालयों के लिए कितने रुपए स्वीकृत किए हैं?

Ans. 12 लाख 50 हजार


Qsn.8 शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निर्देशानुसार कोविड-19 ड्यूटी के दौरान संक्रमण से मृत्यु होने पर शिक्षक के परिजनों को कितने लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी?

Ans. 50 लाख


Qsn.9 राजस्थान के किस व्यक्ति को भारत सरकार के संयुक्त सचिव पद पर पदोन्नत किया गया है?

Ans. दिनेश आबूसरिया


Qsn.10राजस्थान के किस जिले में हरे चारे में नवाचार को लेकर सुपर नेपियर घास का उत्पादन प्रारंभ किया गया है?

Ans. अजमेर


Qsn.11 राजस्थान के कोटा शहर के कोचिंग सिटी के जनक कहे जाने वाले किस व्यक्ति का निधन हो गया है?

Ans. विनोद कुमार बंसल


Qsn.12 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की रजिस्ट्रेशन तिथि को कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है?

Ans. 31 मई 2021


Qsn.13 राज्य सरकार द्वारा राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

Ans. बीएन शर्मा


Qsn.14 राजस्थान के किस जिले के प्रत्येक कोर्ट के सेंटर में ऑक्सीजन की बर्बादी को रोकने के लिए ऑक्सीजन मित्र बनाए गए हैं?

Ans. बीकानेर


Qsn.15 सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी सीएमआईई की ओर से जारी बेरोजगारी के आंकड़ों में राजस्थान राज्य कौन से स्थान पर आया है?

Ans. दूसरे स्थान पर


Qsn.16 नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा राज्य के 59 शहरों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कितने करोड़ की प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान कर दी है?

Ans. 125 करोड़


Qsn.17राजस्थान के तिंवरी क्षेत्र जोधपुर के शिक्षकों ने ऑटोमेटिक ऑक्सीजन मशीन है उपलब्ध करवाने हेतु कौन सा अभियान चलाया है?

Ans. मिशन प्राणवायु


Qsn.18 जोधपुर जिले की किस पंचायत के युवाओं ने वृक्षों को बढ़ाने के लिए बीज बैंक की स्थापना की है?

Ans. बुध नगर


Qsn.19 पूर्व रणजी खिलाड़ी तथा राजस्थान टीम के किस पूर्व लेग स्पिनर का निधन हो गया है?

Ans. विवेक यादव


Qsn.20 राजस्थान की चंबल नदी में पिछले वर्ष की तुलना में घर वालों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है?

Ans. 954


Qsn.21 राजस्थान के किस जिले में गुजरात के जामनगर से पहली ऑक्सीजन ट्रेन आएगी?

Ans. कोटा


Qsn.22 नागौर में चिकित्सा स्वास्थ्य व तंत्र को मजबूत बनाने के लिए नागौर कलेक्टर ने कौन सा ऑपरेशन चलाया है?

Ans. ऑपरेशन प्राणवायु


Qsn.23 प्रदेश में प्राकृतिक गैस और खनिज तेल का उत्पादन बढ़ाने हेतु आयल इंडिया को बीकानेर और जैसलमेर क्षेत्र में कितने कुओं की खुदाई करेगा?

Ans. 30


Qsn.24 नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एनएलसी द्वारा किस जिले में 100 सिलेंडर उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण करवाया जा रहा है?

Ans. नागौर में


Qsn.25 हैदराबाद के नेहरू जूलॉजिकल पार्क में 8 शेयरों के कोरोनावायरस होने पर भी वन विभाग द्वारा किस टाइगर रिजर्व में फिल्म शूटिंग की इजाजत दे दी गई है?

Ans. रणथंभौर वन्य जीव अभ्यारण


Qsn.26 राजस्थान की किस महिला खिलाड़ी का चयन ओलंपिक ट्रेनिंग कैंप में हुआ है?

Ans. अरुंधति चौधरी


Qsn.27 मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कराने में प्रथम स्थान प्रदेश के किस जिले को मिला है?

Ans. जयपुर


Back 

Next 



JOIN US ON TELEGRAM