1. किस अफ्रीकी देश ने पोलियो का प्रकोप (Polio outbreak) घोषित किया है?
उत्तर – मलावी
2. ‘संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास सम्मेलन’ (United Nations Conference on Trade and Development) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – जिनेवा
3. छठा अफ्रीकी संघ – यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन (African Union – European Union Summit) कहाँ आयोजित किया गया?
उत्तर – ब्रुसेल्स
4. प्लास्टिक पैकेजिंग के संदर्भ में, EPR का अर्थ क्या है?
उत्तर – Extended Producer Responsibility
5. 2022 में पाकिस्तान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार हिलाल-ए-पाकिस्तान (Hilal-e-Pakistan) से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – बिल गेट्स
0 Comments:
Post a Comment