Profit & Loss Part-3
Q.21 Ravi और Shyam की वार्षिक आय का अनुपात 4:3 है और उनके वार्षिक खर्च का अनुपात 3:2 है | यदि वर्ष के अंत में दोनों 600 रू. बचाते है, तो उनकी आय का अंतर क्या है ?
(i) 600
(ii) 561
(iii)908
(iv) 781
Q.22 एक दुकानदार अपने सामान की लागत पर कितने प्रतिशत मूल्य अधिक करे, ताकि वह अपने ग्राहक को 10% कमीशन देने पर भी 26% का लाभ उठा सके ?
(i) 40%
(ii) 65%
(iii) 23%
(iv) 12%
Q.23 2415 रू. को तीन व्यक्तियों A,B,C में इस प्रकार बांटा गया है कि अगर उनके भागों में 5 रू. हटा दिए जाएं तो वे 3:4:5 के अनुपात में होंगे | इस विभाजन में A को मिलेंगे ?
(i) 123
(ii) 605
(iii) 234
(iv) 786
Q.24 एक दुकानदार 15 रू. प्रति किग्रा की दर से 20 किग्रा गेहूं खरीदता है और 13 रू. प्रति किग्रा की दर से 30 किग्रा गेहूं | इनके मिश्रण को 100/3 % लाभ पर बेचने के लिए गेहूं को प्रति किग्रा किस दर पर बेचना चाहिए ?
(i) 78
(ii)18.40
(iii) 34
(iv) 23.90
Q.25 एक व्यक्ति पेंसिलों का एक डिब्बा 9 रू. में 7 पेंसिलों की दर से खरीदता है और उन्हें 11 रू. की 8 पेंसिलों की दर से बेचता है | इस सौदे में वह 10 रू. लाभ कमाता है उस डिब्बे में कितनी पेंसिलें थी ?
(i) 112
(ii) 121
(iii) 145
(iv) 114
Q.26 अमन, RAJU,संजु ने कुल मिलाकर 19800 रू. कमाए |अमन और RAJU की कमाई में 2:1 का अनुपात है और संजु और RAJU की कमाई में 3:2 का अनुपात है |RAJU ने क्या कमाया ?
(i) 89743
(ii) 6754
(iii)5400
(iv) 2314
Q.27 एक दुकानदार ने 5 क्विंटल गुड 2000 रू. में खरीदा और 540 रू. प्रति क्विंटल के भाव से बेच दिया | बताइये उसे कितना प्रतिशत लाभ हुआ ?
(i)56%
(ii) 35%
(iii) 23%
(iv) 78%
Q.28 यदि 16 पुस्तकों का क्रय मूल्य 15 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर हो तो लाभ अथवा हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए ?
(i) 78/6
(ii) 18/9
(iii) 20/3
(iv) 45/3
Q.29 एक दुकानदार ने 14000 रू. का माल खरीदा | उसे 1 % चुंगी 310 रू. ट्रक किराया और 50 रू. मजदूरी के दिये | यदि उसने इस माल को 15370 रू. में बेच दिया तो उसे कितना प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?
(i)5%
(ii) 6%
(iii) 1%
(iv) 2%
Q.30 एक दुकानदार ने 5000 रू. का समान खरीदा | उसने इस पर 8% बिक्री कर देना पडा | सामान को 5670 रू. में बेचा गया तो प्रतिशत लाभ या हानि ज्ञात कीजिए ?
(i) 3%
(ii) 5%
(iii) 7%
(iv) 1%
23-605
ReplyDelete30-5%profit
ReplyDelete29-6%pro
ReplyDelete28-20%profit
ReplyDelete27-35%pro
ReplyDelete24-18.4%
ReplyDelete22-40%
ReplyDelete21-600
ReplyDelete25-112
ReplyDelete26me mistake h bhai answer 4400 aayga
ReplyDeletenice qesdtions
ReplyDeletenice
ReplyDelete