Profit & Loss Part-2

Profit & Loss Part-2



Q.11  विक्रय मूल्य का कितना प्रतिशत क्रय मूल्य का 34% होगा, यदि कुल लाभ विक्रय मूल्य का 26% है ?
(i) 78.90
(ii) 56.890
(iii) 25.16
(iv)12.34

Q.12   यदि एक व्यापारी सूची मूल्य पर 10 % छूट देने के बाद किसी वस्तु पर 5 % लाभ कमाना चाहता है, तो वह क्रय मूल्य को कितना प्रतिशत बढाकर सूची मूल्य पर लाए ?
(i) 34
(ii) 50/3
(iii) 56/2
(iv)12

Q.13  एक व्यक्ति ने 240 रू. प्रति घडी की दर से दो घडियां बेची | एक पर उसे 20 % लाभ हुआ और दूसरी पर 20% हानि | इस सौदे में हानि/ लाभ का % क्या है ?
(i) 4 % लाभ
(ii) 2% हानि
(iii) 4% हानि
(iv) 1 % हानि

Q.14 एक दुकानदार ने एक रेडियो 450 रू. में मोल लिया और 540 रू.में बेच दिया | बताओ,उसे कितने प्रतिशत लाभ हुआ ?
(i)   23%
(ii) 12%
(iii) 34%
(iv) 20%

Q.15  एक वस्तु 672 रू. में मोल ली गई और 25/2% के लाभ में बेची गई , उसका मूल्य निकालो ?
(i) 897
(ii) 675
(iii) 908
(iv)756

Q.16  एक वस्तु को 832 रू. पर बेचने पर अर्जित लाभ उसको448 रू. पर बेचने की हानि के बराबर है |50 % लाभ कमाने के लिए उसका विक्रय मूल्य होना चाहिए ?
(i) 1200
(ii) 960
(iii) 234
(iv) 890

Q.17  एक वस्तु को 700 रू. में बेचने पर 20% की हनि होती है |उस वस्तु पर 20 % लाभ कमाने के लिए उसे कितने में बेचना चाहिए ?
(i) 1050
(ii) 1908
(iii) 1067
(iv) 6734

Q.162 :  एक घडी 880 रू. में बेची जाती है और इससे 20% की हानि होती है| उस पर 10% लाभ कमाने के लिए, उसे कितने में बेचना चाहिए ?
(i) 6751
(ii) 1210
(iii) 1231
(iv) 7899

Q.18  एक व्यापारी अपनी वस्तु का मूल्य इस प्रकार अंकित करता है कि नकद खरीदारी पर 12.5 %छूट देने के बाद भी वह 20% लाभ कमाता है | यदि वस्तु का क्रय मूल्य 140 रू.है तो उसका अंकित मूल्य क्या होगा ?
(i)198
(ii) 123
(iii) 671
(iv) 192

Q.19  एक वस्तु एक टी.वी के अंकित मूल्य पर 10% छूट देकर उसे 16560 रू. बेचता है और 15%लाभ कमाता है | यदि कोई छूट नहीं दी जाती,तो उसका लाभ % क्या होता ?


(i) 234/9
(ii)250/9
(iii) 123/9
(iv)345/9

  <<< - Back                                                      Next  ->>>

6 comments:

JOIN US ON TELEGRAM