1. खबरों में रही राखीगढ़ी किस राज्य में स्थित एक प्राचीन स्थल है?
उत्तर – हरियाणा
2. किस राज्य की खगोलीय वेधशाला को यूनेस्को की महत्वपूर्ण संकटग्रस्त विरासत वेधशालाओं (Endangered Heritage Observatories) की सूची में शामिल किया गया है?
उत्तर – बिहार
3. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय ‘सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ योजना को लागू करता है?
उत्तर – महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
4. कौन सा मंत्रालय सामूहिक विनाश के हथियार और उनके वितरण प्रणाली संशोधन विधेयक 2022 से जुड़ा है?
उत्तर – विदेश मंत्रालय
5. लार्सन एंड टुब्रो ने IT और ITeS प्रौद्योगिकी पार्क स्थापित करने के लिए किस राज्य के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
उत्तर – गुजरात
Back
Next
0 Comments:
Post a Comment