1. खबरों में रहा ‘चाबहार बंदरगाह’ किस देश में स्थित है?
उत्तर – ईरान
2. लॉजिस्टिक्स डाटा बैंक (LDB) प्रोजेक्ट, जो खबरों में रहा, किस मंत्रालय से संबंधित है?
उत्तर – वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
3. भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ (AL NAJAH) का आयोजन स्थल कौन सा राज्य है?
उत्तर – राजस्थान
4. भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील लोकतक झील (Loktak Lake) किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – मणिपुर
5. भारत में मंकीपॉक्स की स्थिति की निगरानी के लिए केंद्र द्वारा गठित टास्क फोर्स का प्रमुख कौन है?
उत्तर – वी.के. पॉल
Next
0 Comments:
Post a Comment