1. “परम गंगा” क्या है, जो खबरों में था?
उत्तर – सुपर कंप्यूटर
2. ‘Limited Liability Partnership’ 2008 में संशोधन किस तारीख से प्रभावी होंगे?
उत्तर – 1 अप्रैल
3. रूस पर निर्भरता कम करने के लिए जर्मनी ने किस उत्तर-पूर्वी देश के साथ ऊर्जा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर – कतर
4. भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय ने “India and the Arctic: building a partnership for sustainable development” नीति लांच की?
उत्तर – पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
5. ‘गोल्डन लंगूर’ (Golden Langur) एक लुप्तप्राय प्रजाति है, जो किस देश की मूल निवासी है?
उत्तर – भारत और भूटान
0 Comments:
Post a Comment