1. ‘राष्ट्रीय एड्स और STD नियंत्रण कार्यक्रम’ किस श्रेणी की योजना के अंतर्गत आता है?
उत्तर – केंद्रीय क्षेत्र योजना
2. कौन सा सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2030 तक सभी के लिए सुरक्षित पानी और स्वच्छता सुनिश्चित करने का प्रयास करता है?
उत्तर – 6
3. महात्मा गांधी के नाम पर “ग्रीन ट्राएंगल” (Green Triangle) का उद्घाटन किस देश में किया गया है?
उत्तर – मेडागास्कर
4. किस देश ने ‘सनशाइन प्रोटेक्शन एक्ट’ (Sunshine Protection Act) पारित कर डेलाइट सेविंग टाइम (Daylight Saving Time – DST) को स्थायी बना दिया है?
उत्तर – अमेरिका
5. MSME इनक्यूबेशन, डिजाइन और IPR योजनाओं के समेकन के रूप में शुरू की गई नई योजना का नाम क्या है?
उत्तर – MSME Innovative Scheme
0 Comments:
Post a Comment