1. भारत ने ‘BBIN’ मोटर वाहन समझौते को लागू करने के लिए किन देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
उत्तर – बांग्लादेश-नेपाल
2. ‘खेल महाकुंभ’ किस भारतीय राज्य में आयोजित किया जाने वाला एक खेल आयोजन है?
उत्तर – गुजरात
3. ‘सक्षम’ (Saksham), जो हाल ही में खबरों में था, किस सशस्त्र बल का अपतटीय गश्ती पोत (Offshore Patrol Vessel) है?
उत्तर – भारतीय तटरक्षक बल
4. कौन सा केंद्रीय मंत्रालय “Strengthening of Pharmaceutical Industry (SPI)” योजना लागू कर रहा है?
उत्तर – रसायन और उर्वरक मंत्रालय
5. खबरों में रहा ‘ULPIN’ किस क्षेत्र से संबंधित एक विशिष्ट पहचान संख्या है?
उत्तर – भूमि संसाधन
Next
0 Comments:
Post a Comment