1. मार्च 2022 तक, बाजार पूंजीकरण (market capitalisation) के मामले में वैश्विक सूची में भारत का स्थान कौन सा है?
उत्तर – पाँचवाँ
2. राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (National Financial Reporting Authority – NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर अजय भूषण पांडेय
3. संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को ‘इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day to Combat Islamophobia) के रूप में घोषित किया गया है?
उत्तर – 15 मार्च
4. ‘करेवा’ (Karewa) नामक उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी के निक्षेप किस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र में पाए जाते हैं?
उत्तर – जम्मू और कश्मीर
5. पंड्रेथन मंदिर (Pandrethan temple), जो खबरों में रहा, भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है?
उत्तर – जम्मू और कश्मीर
0 Comments:
Post a Comment