Saturday, July 31, 2021

Current-affair-in-Hindi-31-July-2021

     

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 31 JULY, 2021



1- 2021 में अर्थ ओवरशूट डे (Earth Overshoot Day) किस तिथि को था?
उत्तर : 29 जुलाई 

2- 29 जुलाई, 2021 को, प्रधानमंत्री मोदी ने ______ के लिए SAFAL असेसमेंट फ्रेमवर्क लॉन्च किया। 
उत्तर : सीबीएसई के छात्र 

3- भारत के "शीर्ष 11 साइकिलिंग पायनियर्स" के ख़िताब से भारत सरकार द्वारा किसे सम्मानित किया गया है?
उत्तर : बेंगलुरु, भुवनेश्वर, पिंपरी-चिंचवाड़, राजकोट, सूरत, चंडीगढ़, कोहिमा, नागपुर, न्यू टाउन कोलकाता, वडोदरा और वारंगल 

4- 27 जुलाई 2021 को, KVIC के प्रोजेक्ट बोल्ड (सूखे में भूमि पर बांस ओएसिस) के रूप में, भारत में KVIC ने 1000 बाँस के पौधे कहाँ लगाए हैं?
उत्तर : राजस्थान 

5- सरकार द्वारा किस मिशन के तहत ओडीएफ प्लस नियमावली जारी की गई है?
उत्तर : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)  चरण - 2 

6- 2020 ग्रीष्मकालीन खेलों के दौरान स्केटबोर्डिंग के लिए पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक किसने जीता है?
उत्तर : यूटो होरिगोम 

7- विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर : 28 जुलाई 

8- मेडिकल कॉलेज प्रवेश के संदर्भ में, "आल इंडिया कोटा" योजना किस वर्ष शुरू की गई थी?
उत्तर : 1986 

9- भारत के कितने टाइगर रिजर्व को Global Conservation Assured Tiger Standards (CA|TS) की मान्यता प्राप्त हुई है?
उत्तर : 14 

10- जुलाई 2021 में जारी ICMR के चौथे सीरोलॉजी सर्वेक्षण के अनुसार, किस राज्य में सबसे अधिक कोविड-19 सीरो-प्रसार है?
उत्तर : मध्य प्रदेश 

11- महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार 2021 किसने जीता?
उत्तर : आशा भोंसले 

12- "AI For All" पहल के लिए किस कंपनी ने CBSE और शिक्षा मंत्रालय के साथ सहयोग किया?
उत्तर : इंटेल 


1 comment:

JOIN US ON TELEGRAM