हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 30 JULY, 2021
1- 'विश्व हेपेटाइटिस दिवस 2021' का थीम क्या है?
उत्तर : टेपेटाइटिस इंतजार नहीं करता
2- 28 जुलाई 2021, को 'राजा मिर्चा' की पहली खेप जिसे किंग चिली के नाम से जाना जाता है, नागालैंड से पहली बार हवाई मार्ग से गुवाहाटी के माध्यम से _____ के लिए भेजा गया।
उत्तर : लंडन
3- 28 जुलाई 2021 को, भारतीय वायु सेना ने _____ पर नंबर 101 स्क्वाड्रन में औपचारिक रूप से जेट शामिल करके अपने दूसरे राफेल लड़ाकू स्क्वाड्रन का संचालन किया।
उत्तर : वायु सेना स्टेशन हाशिमारा
4- आयुष आधारित आर्थिक उन्नयन योजना 'देवरण्य योजना' की घोषणा की है?
उतर : मध्य प्रदेश
5- 24x7 'पीने के पानी के लिए सुरक्षित' नल के जल की सुविधा प्रदान करने वाला भारत का पहला शहर कौन सा है?
उत्तर : पूरी
6- अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला एकमात्र भारतीय शहर कौनसा है?
उत्तर : इंदौर
7- अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
उत्तर : 29 जुलाई
8- किस देश ने 'हेपेटाइटिस C' के लिए रविदासवीर नामक दुनिया की पहली सस्ती नई दवा पंजीकृत की है?
उत्तर : मलेशिया
9- राष्ट्रीय महिला ऑनलाइन शतरंज का ख़िताब किसने जीता है?
उत्तर : वंतिका अग्रवाल
10- कृषि मंत्रालय द्वारा बनाये जा रहे कृषि के डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र का नाम क्या है?
उत्तर : एग्रीस्टैक
11- दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक, 2021 के अनुसार, अधिकतम डिफ़ॉल्ट राशि क्या है, जिस पर प्री-पैक्ड समाधान लागू होता?
उत्तर : 1 करोड़ रुपये
12- 'India Cycles4Change Challenge' से कौन सा मंत्रालय जुड़ा है?
उत्तर : आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
13- CSR फंड का उपयोग करके निजी अस्पतालों के माध्यम से मुफ्त COVID-19 टीकाकरण शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
उत्तर : तमिलनाडु
14- 'COVID-19 रोगियों के लिए भारत की पहली स्वदेशी शारीरिक मापदंडो की निगरानी प्रणाली' का नाम क्या है?
उत्तर : COVID BEEP
0 Comments:
Post a Comment