हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 16 JULY, 2021
1- यूरो 2020 गोल्डन बूट किसने जीता है?
उत्तर : क्रिस्टियानो रोनाल्डो
2- दुनिया के पहले वाणिज्यिक छोटे मॉड्यूलर रियक्टर लिंगलॉन्ग वन (Linglong One) का निर्माण कौन सा देश कर रहा है?
उत्तर : चीन
3- एसोसिएशन ऑफ़ प्लास्टिक सर्जन ऑफ़ इंडिया (APSI) द्वारा किस तिथि को विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है?
उत्तर : 15 जुलाई
4- रेलवे ट्रैक के ऊपर भारत का पहला 5-सितारा होटल _______ में बनाया गया है।
उत्तर : गांधीनगर
5- अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में पूर्वोत्तर लोक चिकित्सा संस्थान (NEIFM) का नया नाम क्या है?
उत्तर : आयुर्वेद और लोक चिकित्सा अनुसंधान का उत्तर पूर्वी संस्थान
6- काबो डेलगाडो किस देश में स्थित है?
उत्तर : मोजाम्बिक
7- बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के अनुसार, कौन सा देश 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा?
उत्तर : भारत
8- राजयसभा में सदन के नेता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : पीयूष गोयल
9- सैमसंग ने साइबरट्रक में अपने नवीनतक कैमरा मॉड्यूल का उपयोग करने के लिए______के साथ $436 मिलियन के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
उत्तर : टेस्ला
10- किस तिथि को फ़्रांस के राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है?
उत्तर : 14 जुलाई
0 Comments:
Post a Comment