हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 15 JULY, 2021
1- कौन सा देश अपने त्वरित प्रतिक्रिया (QR) कोड के लिए भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया है?
उत्तर : भूटान
2- 13 जुलाई, 2021 को भारतीय नौसेना को 10वां पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान 'P-8' किस देश से प्राप्त हुआ है?
उत्तर : बोइंग
3- पंजाब फ्रंटियर फॉर्मेशन का नेतृत्व करने वाली पहली महिला कमांडर कौन होगी?
उत्तर : सोनाली मिश्रा
4- नेपाल ने 679 मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना को विकसित करने के लिए _____ के साथ 1.3 बिलियन अमरीकी डॉलर का मेगा-सौदा किया है।
उत्तर : भारत
5- कोंगु नाडु में ______ के वर्तमान भाग शामिल है.
उत्तर : तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल
6- कांवर यात्रा (Kanwar Yatra) शिव के भक्तों की ______ तीर्थ यात्रा है।
उत्तर : वार्षिक
7- सोबराना 02 या सोबराना 2, नामक एक COVID-19 वैक्सीन का उत्पादन किस संगठन ने किया है?
उत्तर : फिनले इंस्टिट्यूट
8- कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने अपनी की सात चुनिंदा खुली खदानों में खनन प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के लिए _______ को नियुक्त किया।
उत्तर : एक्सेंसर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड
9- रिकॉर्ड 5वीं बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर : शेर बहादुर देउबा
10- "द स्ट्रगल विदिन ए मेमॉयर ऑफ़ द इमरजेंसी" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर : अशोक चक्रवर्ती
0 Comments:
Post a Comment