Current-Affair-in-Hindi-19-January-2021
हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 जनवरी, 2021
1. नामरूप, जो हाल ही में अपने यूरिया प्लांट के लिए ख़बरों में था, किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – असम
2. वैज्ञानिकों ने एक क्लस्टर में दुर्लभ गर्म यूवी-चमकीले तारों को किस सैटेलाइट के टेलीस्कोप का उपयोग करते हुए देखा है?
उत्तर – एस्ट्रोसैट
3. ‘1776 Commission Report’, जो हाल ही में ख़बरों में थी, किस देश से जुड़ी है?
उत्तर – अमेरिका
4. एबेल 370 क्या है, जिसकी तस्वीर हाल ही में नासा ने साझा की थी?
उत्तर – गैलेक्सी क्लस्टर
5. मेघालय, मणिपुर और त्रिपुरा में राज्य दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 जनवरी
0 Comments:
Post a Comment