Tuesday, January 26, 2021

Current-Affair-in-Hindi-18-January-2021

 Current-Affair-in-Hindi-18-January-2021

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 18 जनवरी, 2021





1. ‘चिंतन बैठक’ किस केंद्रीय मंत्रालय की मंथन व समीक्षा बैठक है?

उत्तर – बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री



2. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जियो-हैजर्ड मैनेजमेंट के लिए किस संगठन के साथ भागीदारी की है?

उत्तर – DRDO




3. भारत ने किस देश के साथ पनडुब्बी बचाव सहायता और सहयोग के लिए समझौता किया?

उत्तर – सिंगापुर


4. किस राज्य ने लोकायुक्त विधेयक को संशोधित किया जिससे सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी लोकायुक्त पद के लिए पात्र होंगे?

उत्तर – गोवा


5. किस सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई ने पहाड़ी क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता किया है?

उत्तर – पावरग्रिड



Back 


Next 


0 Comments:

Post a Comment

JOIN US ON TELEGRAM