👉REET क्या है👈
REET राजस्थान में थर्ड श्रेणी के टीचर भर्ती करने के लिए रीट की Exam कंडक्ट करवाई जाती है। REET की फुल फॉर्म (Full form of REET ) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teachers)
REET की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर (Secondary Board of Rajasthan, Ajmer) द्वारा आयोजित की जाती है।
REET की परीक्षा में दो लेवल होते है(
Level 1
Level 2
REET लेवल 1 कक्षा 1 से 5 तक के अध्यापकों के लिए होती है। और REET लेवल 2 कक्षा 6 से 8 तक के अध्यापकों के लिए होती है।
Eligibility फॉर REET लेवल 1 - BSTC (Basic School T
Eligibility फॉर REET लेवल 2 - BEd (Bachelor in Education) डिग्रीधारी Candidate और इस कोर्स अंतिम वर्ष में अधययन रत candidate
What is REET
REET stands for Rajasthan Eligibility Examination for Teachers. This exam is conducted by the Gov. of Rajasthan (Secondary Education Board of Rajasthan). The REET exam has two levels. Level 1 for one to five class teachers and Level 2 for 6 to 8. The candidates who have a BSTC certificate are Eligible for the REET level 1 exam and those who have BEd qualified are eligible for the REET level 2 Exam.
REET current Affair 👉 Click Here
राजस्थान में अब तक चार बार REET परीक्षा का आयोजन हो चूका है वर्ष 2011,2013, 2015 and 2017). 2011 एवं 2013 में RTET(Rajasthan Teacher Eligibility Test ) के नाम से इस परीक्षा का आयोजन किया गया था और 2015 एवं 2017 में इस परीक्षा का नाम REET रखा था।
पास होने के लिए कम से कम कितने मार्क्स चाहिए
सामान्य वर्ग/अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए - 60 मार्क्स
अनुसूचित जनजाति (ST ) अभ्यर्थियों के लिए - Non TSP 55 मार्क्स TSP 36 मार्क्स
अनुसूचित जाति (SC ), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), - 55 मार्क्स
अति पिछड़ा वर्ग (MBC) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - 55 मार्क्स
विधवा, परित्यक्ता महिलाएं और भूतपूर्व सैनिक - 50 मार्क्स
सहरिया जनजाति के व्यक्ति - 36 मार्क्स
👉REET Level 1 Syllabus
सिलेबस फॉर रीट लेवल 1👈
सम्पूर्ण प्र्शन पत्र 150 नंबर का होगा जिसे 2 घण्टे 30 मिनट में पूरा करना है।
(क) पार्ट 1 - बाल विकास एंव शेक्षिणक विधियां - 30 मार्क्स
(ख) पार्ट 2 - भाषा-1 (हिंदी, अंगेजी, संस्कृत, उर्दू,
पंजाबी, सिंधी और गुजराती में से एक फर्स्ट भाषा) - 30 मार्क्स
(ग) पार्ट 3 - भाषा-2 (हिंदी, अंगेजी, संस्कृत, उर्दू,
पंजाबी, सिंधी और गुजराती में से एक दूसरी भाषा ) - 30 मार्क्स
(घ) गणित - 30 मार्क्स
(घ) पर्यावरण अधययन - 30 मार्क्स
परीक्षा समय अवधि - 2 घण्टे 30 मिनट कुल मार्क्स - 150 मार्क्स
REET Level 2 Syllabusसिलेबस फॉर रीट लेवल 2सम्पूर्ण प्र्शन पत्र 150 नंबर का होगा जिसे 2 घण्टे 30 मिनट में पूरा करना है। (क) पार्ट 1 - बाल विकास एंव शेक्षिणक विधियां - 30 मार्क्स (ख) पार्ट 2 - भाषा-1 (हिंदी, अंगेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती में से एक फर्स्ट भाषा) - 30 मार्क्स (ग) पार्ट 3 - भाषा-2 (हिंदी, अंगेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती में से एक दूसरी भाषा ) - 30 मार्क्स (घ) (अ ) गणित एंव विज्ञान के शिक्षक हेतु - 60 मार्क्स या (घ) (ब ) सामजिक अधययन के शिक्षक हेतु - 60 मार्क्स या (घ) (ब ) अन्य विषय के शिक्षक हेतु - 60 मार्क्स परीक्षा समय अवधि - 2 घण्टे 30 मिनट कुल मार्क्स - 150 मार्क्स 👉 For Details Syllabus of REET level 1 & Level 2 Please log in to the Official Website http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ or Click Here Detail Over View of the REET ExamFull Form of REET - Rajasthan Eligibility Examination for TeachersConducting Organisation - Secondary Board of Rajasthan, Ajmer Category - Rajasthan 3rd Grade Teacher State - Rajasthan Total Vacancy - 48000 ( Level 1- 21000 + Level 2 -27000) Mode of Exam - Offline Formal Website - http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ Link - Reetraj2022 Date of Exam - 25 Feb to 28 Feb 2025 Online Application Date - 21 Dec 2022 to 19 Jan 2023 | ||
Q .REET के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी क्या है
A . लाइफ टाइम
Q .REET exam क्या फायदा है।
A . REET exam पास करने के बाद कैंडिडेट गवर्नमेंट टीचर की पोस्ट के लिए योग्य हो जाता है।
Q .What is REET salary?
A . 23700 फॉर थर्ड ग्रेड दो साल तक, उसके बाद कुछ भत्ते और ऐड हो जाते है।
Q .रीट की एग्जाम के लिए क्या कोई age लिमिट है।
A . नहीं
Q . रीट की एग्जाम कौन आयोजित करवाता है ?
A . माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर (Secondary Board of Rajasthan, Ajmer)
Q . रीट की एग्जाम कौन कौन दे सकता है?
A . लेवल 1 BSTC Qualified or BSTC in Last year कैंडिडेट , लेवल 2 BEd Qualified और BEd in Last year कैंडिडेट
Q . क्या रीट की एग्जाम में Negative Marking है ?
A . Yes
0 Comments:
Post a Comment