Current Affair 12-Oct-2018
Q.58 : किस देश की सरकार ने मृत्युदंड समाप्त करने की घोषणा की है?
(a) ईरान
(b) बांग्लादेश
(c) मलेशिया
(d) जिम्बाब्वे
Q.59: वोडाफोन ने महिला सुरक्षा को लेकर एक सेवा की शुरुआत की है, जिसका नाम है?
(a) वोडाफोन सखी
(b) सिक्योर वीमेन
(c) महिला पॉवर
(d) नारी शक्ति
Q.60: कौन व्यक्ति भारत के नये सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किये गये है?
(a) अभिनव शर्मा
(b) आलोक प्रसाद
(c) राजीव सैनी
(d) तुषार मेहता
Q.61 : भारतीय वायु सेना ने एक मोबाइल हेल्थ ऐप शुरू किया है, जिसका नाम है?
(a) एयरप्रो
(b) मेडवाच
(c) इंडीमेडी
(d) एयरडॉक्
Q.62 : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day Of The Girl Child ) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 11 अक्टूबर को
(b) 10 अक्टूबर को
(c) 07 अक्टूबर को
(d) 03 अक्टूबर को
Q.63 : कौन यूथ ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है?
(a) राजीव चन्दन
(b) प्रशांत चोपड़ा
(c) जेरेमी लालरिननुगा
(d) आदित्य अग्रवाल
Q.64 : किस राज्य की सरकार ने किसानों और कामगारों हेतु मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा कृषि समूह योजना लॉन्च की है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) झारखण्ड
(c) छतीसगढ़
(d) महाराष्ट्र
Q.65 : किस राज्य की सरकार ने आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ की घोषणा की है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) गुजरात
Q.66 : किस राज्य की सरकार ने ‘निर्माण कुसुम’ योजना की शुरुआत की है?
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर
Q.67 किस क्रिकेट टीम ने अंडर-19 एशिया कप 2018 का ख़िताब जीता है?
(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
Read more ......
Very good bro keep it up
ReplyDeleteGood qustion sir
ReplyDeleteNice
ReplyDelete