Current Affair 12-NOV-2018

Current affair 12-Nov-2018


Q.132  कौन T-20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी है?
(a) मिताली राज
(b) झूलन गोस्वामी
(c) हरमनप्रीत कौर
(d) स्मृति मंधना
      
Q.133  10 नवम्बर 2018 को किस भारतीय क्रिकेटर ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है?
(a) युवराज सिंह
(b) मुनाफ पटेल
(c) हरभजन सिंह
(d) युसूफ पठान

Q.134 किस देश ने  सरकारी न्यूज़ चैनल हेतु वर्चुअल न्यूज़ एंकर लॉन्च किया है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) चीन
      
Q.135 केंद्र सरकार ने  किस राज्य में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी है?
(a) राजस्थान
(b) आंध्रप्रदेश
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
     
Q.136  कौन T-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने है?
(a) केन विलियम्सन (न्यूज़ीलैंड)
(b) ग्लेंन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
(c) बाबर आजम (पाकिस्तान)
(d) शिमरन हेटमायर (विंडीज)
    
Q.137 भारत ने  किस देश के साथ तुरगा पनबिजली समझौते पर हस्ताक्षर किये है?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) म्यांमार
  
Q.138 किस राज्य की सरकार ने किसानों के लिए ‘सौरा जलनिधि’ नामक योजना का शुभारंभ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) ओडिशा
(d) उत्तरप्रदेश
    
Q.139  कौन वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने है?
(a) मार्लोन समुएल्स
(b) रोहित शर्मा
(c) विराट कोहली
(d) हाशिम अमला
    
Q.140 4 व्यक्तियों ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में शपथ ली है, जिनमे कौन शामिल नही है?
(a) आर सुभाष रेड्डी
(b) सुभाष चावला
(c) एमआर शाह
(d) अजय रस्तोगी
     
Q.141 जारी ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस रिपोर्ट में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 77वां
(b) 93वां
(c) 66वां
(d) 20वां

Read More .......


1 comment:

JOIN US ON TELEGRAM