Current affair 19-Oct-2018
Q.100 जारी WEF की प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था सूची में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
(a) 22वां
(b) 58वां
(c) 35वां
(d) 76वां
Q.101 : हुई घोषणा के अनुसार किस राज्य में सुरंग के अंदर भारत का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा?
(a) राजस्थान
(b) छतीसगढ़
(c) उत्तरप्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Q.102: किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े परिवहन ड्रोन (फीहोंग-98) का सफल परीक्षण किया है?
(a) जापान
(b) फ्रांस
(c) चीन
(d) जर्मनी
Q.103 :प्रशिद व्यक्तित्व ‘एनडी तिवारी’ का निधन हुआ है, वह किन 2 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) उत्तराखंड - उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब - राजस्थान
(c) झारखण्ड - छतीसगढ़
(d) हरयाणा - महाराष्ट्र
Q.104: अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International day for the eradication of poverty) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 17 अक्टूबर को
(b) 12 अक्टूबर को
(c) 15 अक्टूबर को
(d) 10 अक्टूबर को
Q.105: किस राज्य को संयुक्त राष्ट्र से दुनिया के पहले पूर्ण जैविक राज्य का पुरस्कार मिला है?
(a) मणिपुर
(b) पंजाब
(c) असम
(d) सिक्किम
Q.106 प्रधानमंत्री निकोल पाशिनयान ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया है, वह किस देश से सम्बंधित है?
(a) आर्मेनिया
(b) बेल्जियम
(c) ज़िम्बाब्वे
(d) लाइबेरिया
Q.107 : किसने मैन बुकर 2018 का पुरस्कार जीता है?
(a) लेरिट मोरल
(b) जोन्स मेडी
(c) एना बर्न्स
(d) पॉल एंडरसन
Q.108: प्रशिद व्यक्तित्व ‘पॉल एलेन’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक
(b) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति
(c) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री
(d) गूगल के सह-संस्थापक
Q.109 : UP सरकार ने किस शहर का नाम बदलकर ‘प्रयागराज’ किया है?
(a) लखनऊ
(b) अलीगढ
(c) मुजफ्फरनगर
(d) इलाहाबाद
Read More
Useful questions
ReplyDeletethanks
DeleteUseful questions
ReplyDelete