1. 30वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2019 की थीम क्या है?
Ans– – सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा
2. किस केन्द्रीय मंत्रालय ने हाल ही में शहरी समृद्धि उत्सव को लांच किया?
Ans– – आवास व शहरी मामले मंत्रालय
3. राहत नामक मानवीय सहायता व आपदा अभ्यास का आयोजना किस राज्य में किया जायेगा?
Ans– – राजस्थान
4. हाल ही में किस उच्च न्यायालय ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकारात्मक अंक के विरुद्ध निर्णय दिया?
Ans– – मद्रास
5. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही “दाक्षायनी” क्या है?
Ans– – मादा हाथी
6. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे GSAT-31 को किस स्थान से लांच किया गया?
Ans– फ्रेंच गुयाना
7. हाल ही में लडू किशोर स्वेन का निधन हुआ, वे ओडिशा के किस निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद थे?
Ans– –असका
8. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में जीरो फेटेलिटी कॉरिडोर शुरू किया?
Ans– – दिल्ली
9. हाल ही में सुर्ख़ियों में रही सेंटिनल जनजाति किस द्वीप की निवासी है?
Ans– – नार्थ सेंटिनल द्वीप

Nice qsn
ReplyDelete