1. हाल ही में किस राज्य ने ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की स्थापना की?
Ans– गुजरात
2. 2019 के लिए मार्टिन एन्नल्स मानवाधिकार पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
Ans– – अब्दुल अज़ीज़ मुहमत
3. डीजल से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में कन्वर्ट किये गये पहले ट्विन इंजन का अनावरण किस शहर में किया गया?
Ans– – वाराणसी
4. अगस्त्यारकूड़म शिखर किन राज्यों में स्थित है?
Ans– – केरल तथा तमिलनाडु
5. भारत का पहला जिला कूलिंग प्लान किस शहर में शुरू किया जायेगा?
Ans– – अमरावती
6. “सिम्प्लिसिटी एंड विजडम” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Ans– –दिनेश शहरा
7. आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली (ERSS) के तहत भारत सरकार ने कौन सा राष्ट्रव्यापी हेल्पलाइन नंबर लांच किया है?
Ans– – 112
8. हाल ही वैश्विक स्पोर्ट्सवेयर कंपनी प्यूमा ने भारत में अपना ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया?
Ans– – मैरीकोम
9. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा पुलवामा किस राज्य में स्थित है?
Ans– – जम्मू-कश्मीर
10. हाल ही में भारत की किस NGO ने सपोर्ट फॉर गुड श्रेणी में लॉरियस अवार्ड जीता?
Ans– – युवा

Nice
ReplyDelete