Current affair oct-08-2018

Current affair 8-Oct-2018


Q 31 :  किस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) जर्मनी
   
Q.32 :   प्रशिद व्यक्तित्व ‘जसदेव सिंह’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) कमेंटेटर
(b) गायक
(c) अभिनेता
(d) पूर्व मुख्यमंत्री
        
Q.33 :  किस राज्य की सरकार ने  ‘नीलकुरिंजी’ नामक पौधे के संरक्षण की घोषणा की है?
(a) पंजाब
(b) मणिपुर
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
         
Q.34 :  PM मोदी ने  सिक्किम के पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, यह भारत का कौनसा एयरपोर्ट है?
(a) 90वां
(b) 100वां
(c) 115वां
(d) 120वां
      
Q.35 :   राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का निधन हुआ है, वह किस देश से सम्बंधित थे?
(a) वियतनाम
(b) ओमान
(c) इंडोनेशिया
(d) बहरीन
         
Q.36 :  अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 21 सितंबर को
(b) 20 सितंबर को
(c) 15 सितंबर को
(d) 11 सितंबर को

Q.37 :   20 सितंबर 2018 को भारत ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(a) प्रहार
(b) अग्नी-IV
(c) प्रहार-II
(d) पृथ्वी-IV


Q.38 :  प्रशिद व्यक्तित्व ‘विष्णु खरे’ का निधन हुआ है, वह थे?
(a) कवि
(b) पूर्व क्रिकेटर
(c) पूर्व मुख्यमंत्री
(d) चित्रकार
     
Q.39 :  कौन व्यक्ति  एटॉमिक एनर्जी कमीशन के प्रमुख नियुक्त किये गये है?
(a) अभिषेक सेठी
(b) तेजपाल सिन्हा
(c) के.एन. व्यास
(d) विकास पारेख

Q.40:  भारत ने  किस देश के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए है?
(a) मोरक्को
(b) लीबिया
(c) सूडान
(d) तुनिशिया


Read More ......
     

1 comment:

JOIN US ON TELEGRAM