Ans– सी. ए. कुटप्पा
2. किस देश ने संयुक्त राष्ट्र की पूर्ण सदस्यता के लिए आवेदन करने का फैसला लिया है?
Ans– – फिलिस्तीन
3. हाल ही में कौन सा दक्षिण-पूर्व एशियाई देश गांजा के मेडिकल उपयोग को कानूनी मान्यता प्रदान करना वाला पहला देश बन गया है?
Ans– – थाईलैंड
4. हाल ही में केंद्र सरकार ने किन द्वीपों के नाम को परिवर्तित करने का फैसला लिया है?
Ans– – रोस द्वीप, नील द्वीप तथा हेवलॉक द्वीप
5. हाल ही में किस संगठन ने द्वितीय डेल्टा रैंकिंग जारी की?
Ans– – Aspirational District Programme
Top Five District in (Aspirational District Programme)
• विरुद्धनगर – तमिलनाडु
• नुआपाड़ा – ओडिशा
• सिद्धार्थनगर – उत्तर प्रदेश
• औरंगाबाद – बिहार
• कोरापुट – ओडिशा
6. हाल ही में किस राज्य ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज कार्यक्रम लांच किया?
Ans– –उत्तराखंड
7. हाल ही में किस देश ने मेडिकल उपयोग के लिए गांजा के निर्यात को कानूनी मान्यता प्रदान की?
Ans– – इजराइल
8. हाल ही में प्रोफेसर हमीदी का निधन हुआ, वे किस राज्य से सम्बंधित थे?
Ans– – जम्मू-कश्मीर
9. राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2018 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
Ans– – भुबनेश्वर
10. तृतीय द्विजिंग उस्तव 2018 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
Ans– – असम
nice
ReplyDelete