Current affair 25-Oct-2018
Q.114 : इनमे से किसे ‘सियोल शांति पुरस्कार-2018’ हेतु चुना गया है?
(a) एमेनुएल मेक्रो (फ्रांस)
(b) नरेंद्र मोदी (भारत)
(c) शिंजो आबे (जापान)
(d) अंजेला मर्केल (जर्मनी)
Q.115 कौन व्यक्ति सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त किये गये है?
(a) सुखदेव सिंह
(b) रुद्रप्रताप सिंह
(c) नागेश्वर राव
(d) नन्द किशोर मंधना
Q.116: किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने डेनमार्क ओपन का ख़िताब जीता है?
(a) कैरोलिना मरीन
(b) तेइ जू यिंग
(c) साइना नेहवाल
(d) अया ओहोरी
Q.117: किस देश ने वर्ष 2020 तक कृत्रिम चंद्रमा लॉन्च करने की घोषणा की है?
(a) चीन
(b) जापान
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
Q118 कौन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने है?
(a) योगेश्वर दत्त
(b) सुशिल कुमार
(c) बजरंग पूनिया
(d) संदीप तोमर
Q.119 : चीन ने समुद्र पर विश्व का सबसे लंबा पुल बनाया है, जिसकी कुल लम्बाई है?
(a) 22 किलोमीटर
(b) 55 किलोमीटर
(c) 29 किलोमीटर
(d) 67 किलोमीटर
Q.120 : किस भारतीय मूल की महिला को अमेरिकी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है?
(a) मीनल पटेल
(b) नमिता दास
(c) आरोही सोलंकी
(d) गीता देसाई
Q.121 20 अक्टूबर 2018 को किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
(a) प्रवीण कुमार
(b) हरभजन सिंह
(c) युवराज सिंह
(d) गौतम गंभीर
Read More......
Back....
Nice
ReplyDelete