Hello Friends ! Today we will learn Current Affair (current GK) OF 25-March-2019
1 Q1 Reserve Bank Of India ने किसकी अध्यक्षता में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए समिति का गठन किया है?
ANS – नंदन निलेकणी
Reserve Bank Of
India ने नंदन निलेकणी की अध्यक्षता में Digital भुगतान को बढ़ावा देने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति Digital समावेश को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देगी। इस समिति वर्तमान समय में वित्तीय समावेश में Digital भुगतान के स्तर, Digital भुगतान की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सुझाव तथा Digital भुगतान के लिए लोगों को आश्वस्त करने के सुझाव देगी। यह समिति अपनी बैठक के 90 Days के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
Q2. WORLD आर्थिक फोरम ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2019 में INDIA को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
ANS – 76वां
INDIA WORLD आर्थिक फोरम(Global energy Transition index) ग्लोबल एनर्जी ट्रांजीशन इंडेक्स 2019 में 76वें स्थान पर है, इस बार INDIA के Rank में दो स्थानों की वृद्धि हुई है। इस वार्षिक सूची को WORLD आर्थिक फोरम ने तैयार किया है। इस सूची में 115 देशों को रैंकिंग रदान की गयी है। इस सूची में पहले स्थान पर स्वीडन है। इसके बाद स्विट्ज़रलैंड और नॉर्वे का स्थान है। इस सूची में यूनाइटेड किंगडम 7वें, सिंगापुर 13वें, जर्मनी 17वें, जापान 18वें तथा अमेरिका 27वें स्थान पर है। एशियाई में मलेशिया सबसे ऊपर 31वें स्थान पर है, श्रीलंका 60वें, बांग्लादेश 90वें तथा नेपाल 93वें स्थान पर हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि INDIA WORLD के सबसे अधिक प्रदूषण स्तर वाले देशों में से एक है और इसकी उर्जा प्रणाली में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर भी अपेक्षाकृत अधिक है। इससे बावजूद भी INDIA ने पिछले कुछ वर्षों में उर्जा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है।
Q3. WORLD मौसम Science दिवस कब मनाया जाता है?
ANS – 23 MARCH
23 MARCH को WORLD मौसम Science दिवस मनाया गया, इसकी थीम “सूर्य, पृथ्वी तथा मौसम” थी।
इस थीम के द्वारा Earth में सूर्य के के महत्व को रेखांकित किया गया है। सूर्य से प्राप्त होने वाली उर्जा के द्वारा ही पृथ्वी पर सभी कार्य पूर्ण होते हैं। वैश्विक जलवायु को नियंत्रित करने में भी Sun की अति महत्वपूर्ण भूमिका है।
WORLD मौसम Science दिवस
WORLD मौसम Science दिवस प्रतिवर्ष 23 MARCH को मनाया जाता है। 23 MARCH, 1950 को WORLD मौसम SCIENCE संगठन की स्थापना की गयी थी, इसकी स्मृति में प्रतिवर्ष 23 MARCH को WORLD मौसम SCIENCE दिवस मनाया जाता है।
WORLD मौसम SCIENCE संगठन
WORLD मौसम SCIENCE संगठन एक अंतरसरकारी संगठन है, यह मौसम, जलवायु और जल संसाधन इत्यादि के क्षेत्र में कार्य करता है। यह संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसी है। वर्तमान के 191 सदस्य हैं। इसकी शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय मौसम SCIENCE संगठन के रूप में 1873 में हुई थी। बाद में 23 MARCH,1950 को इसकी स्थापना WORLD मौसम SCIENCE संगठन के रूप में की गयी। इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड के Geneva में स्थित है।
Q4. केंद्र सरकार ने किस Terrorist संगठन पर प्रतिबन्ध लगाया है?
ANS – जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। यह प्रतिबन्ध अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत लगाया गया है।
जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट
• jamu-Kashmir लिबरेशन फ्रंट जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देता है, यह अलगाववादी गतिवधियों में 1988 से काफी सक्रीय रहा है।
• jamu-Kashmir लिबरेशन फ्रंट पर कश्मीरी पंडितों की madder तथा उन्हें घाटी से भगाने का गंभीर आरोप है।
• jamu-Kashmir लिबरेशन फ्रंट को INDIA की संप्रभुत्ता तथा क्षेत्रीय स्वायत्ता के लिए खतरा मानते हुए प्रतिबंधित किया गया है।
• jamu-Kashmir लिबरेशन फ्रंट युवाओं के Brainwash करने में भी सक्रीय है।
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन Front पर प्रतिबन्ध लगाया
अवैध गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के द्वारा INDIA में अवैध काम कर रहे संगठनों पर रोक लागाई जाती है। इस तरह के संगठनों के अभिव्यक्ति के अधिकार, एकत्र होने के अधिकार इत्यादि पर भी अंकुश लगाया जाता है।
Q5. World क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है?
ANS –24 MARCH
WORLD क्षय रोग दिवस पूरे WORLD में 24 MARCH को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को इस DISEASES के विषय में जागरूक करना और क्षय रोग की रोकथाम के लिए कदम उठाना है। WORLD टीबी दिवस को WORLD स्वास्थ्य संगठन जैसे संस्थानों से समर्थन मिलता है। INDIA में टीबी के फैलने का एक मुख्य कारण इस DISEASES के लिए Peoples का सचेत ना होना और इसे शुरूआती दौर में गंभीरता से ना लेना।
INDIA का योगदान
INDIA ने WORLD स्वास्थ्य संगठन की निर्धारित समय सीमा से पांच साल पहले 2025 तक INDIA को क्षय रोग मुक्त बनाने लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों ‘टीबी उन्मूलन’ शिखर सम्मेलन के दौरान इस बात की घोषणा की। Government की उज्ज्वला योजना भी T.B कम करने में बड़ी भूमिका निभा रही है साथ ही Government ने T.B को लेकर सख्त रुख अपनाया है। Doctors और Hospital प्रबंधन से लेकर दवा दुकानदारों तक को अब मरीज की जानकारी छुपाना महंगा पड़ सकता है।
क्षय रोग
क्षय रोग के फैलने का सबसे बड़ा कारण है इस DISEASES के प्रति peoples में Information का अभाव। टीबी (क्षय रोग) यानि ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रामक रोग है, जो माइकोबैक्टिरीयम ट्यूबरक्यूलोसिस Name के बैक्टीरिया की वजह से होता है। ये Diseases हवा के जरिए एक इंसान से दूसरे में फैलती है। सबसे आम फेफड़ों की टीबी है लेकिन ये गर्भाशय, मुंह, लिवर, किडनी, गला,ब्रेन, हड्डी जैसे Body के किसी भी हिस्से में हो सकती है। टीबी बैक्टीरिया Body के जिस भी हिस्से में होता है उसके टिश्यू को पूरी तरह से Destroyed कर देता है और उससे उस Part का काम प्रभावित होता है।
टीबी के लक्ष्ण हैं
खांसते Time बलगम में Blood का आना,भूख में कमी, थकान और कमजोरी का एहसास, सीने में दर्द, बार बार खांसना, बुखार, गले में सूजन और पेट में गड़बड़ी का होना।
Q6. INDIAN AIRFORCE में किन नए हेलिकॉप्टर को शामिल किया गया?
ANS – चिनूक
INDIA में चिनूक हेलीकाप्टर्स की पहली खेप पहुंची थी, पहले बैच में 4 चिनूक हेलीकाप्टर्स Gujarat पहुंचाए गये थे। इन हेलीकाप्टर्स का उपयोग INDIAN सैनिकों को कम समय में किसी स्थान पर तैनात करने के लिए किया जायेगा। इन हेलीकाप्टर्स को चंडीगढ़ में आयोजित एक समारोह में अधिकारिक रूप से शामिल किया गया। INDIA और अमेरिका के बीच 15 चिनूक हेलिकॉप्टर्स तथा 22 AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर्स के लिए सितम्बर, 2015 में समझौता हुआ था। यह सौदा 3 अरब डॉलर का है।
CH-47F चिनूक हेलिकॉप्टर
यह एक किस्म का बहु-उपयोगी हेलिकॉप्टर है। यह 10 Tan तक भार उठाने में सक्षम है। इन हेलिकॉप्टर्स का उपयोग सैनिकों, गोला बारूद तथा युद्धक सामग्री के परिवहन के लिए किया जाता है। इनका उपयोग आपदा के समय राहत व बचाव कार्य के लिए भी किया जा सकता है। इसमें ट्विन इंजन होते हैं। इस हेलीकाप्टर का उपयोग WORLD के 18 अन्य देश भी कर रहे हैं।
INDIAN नौसेना
देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा का भार INDIAN नौसेना पर है। वर्तमान में INDIAN नौसेना में 67,228 सैनिक/कर्मचारी कार्यरत्त हैं। INDIAN नौसेना की स्थापना 1612 ईसवी में हुई थी। महान Maratha शासक छत्रपति शिवाजी को INDIAN नौसेना का पिता कहा जाता है।INDIAN नौसेना का आदर्श वाक्य “शं नो वरुणः” है।
MARCH 2018 के अनुसार INDIAN नौसेना के पास एक एयरक्राफ्ट कैरिएर, 1 उभयचर परिवहन डॉक, 8 लैंडिंग शिप टैंक, 11 डिस्ट्रॉयर, 13 फ्रिगेट, 1 परमाणु उर्जा संचालित पनडुब्बी, 1 बैलिस्टिक मिसाइल युक्त पनडुब्बी, 14 परंपरागत पनडुब्बीयां, 22 कार्वेट, 4 फ्लीट टैंकर तथा अन्य कई पोत हैं।
Q7. अर्चना कामत किस खेल से सम्बंधित हैं?
ANS – टेबल टेनिस
अर्चना कामत टेबल टेनिस खिलाड़ी हैं, हाल ही में उन्होंने अंडर-21 महिला एकल वर्ग में सीमास्टर IIT चैलेंज प्लस 2019 ओमान ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में रजत पदक जीता, इस स्पर्धा का आयोजन Oman के Maskat में किया गया था।
Q8. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा PRISMA सैटेलाइट किस यूरोपीय देश से सम्बंधित है?
ANS – इटली
इटली के Satellite को यूरोपियन वेगा Rocket द्वारा गयाना स्पेस सेंटर से पृथ्वी की कक्षा में लांच किया गया। यह एक छोटा हाइपरस्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट है। इसका उपयोग पर्यावरण मोनिटरिंग, संसाधन प्रबंधन, प्रदूषण तथा फसल स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग के लिए किया जाएगा। इस सैटेलाइट का निर्माण OHB इटालिया द्वारा किया गया है। इसका संचालन इतालवी अन्तरिक्ष एजेंसी “अजेंजिया स्पाज़ीयाले इतालियाना” द्वारा किया जायेगा।
Q9. किस INDIAN संगठन ने फिन टेक कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया?
ANS – नीति आयोग
नीति आयोग ने फिन टेक कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन New Delhi में किया, इसका उद्घाटन INDIAN रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा किया गया। इसका उद्देश्य वित्तीय टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सुधार करना तथा नयी नीतियों के निर्माण पर विचार विमर्श करना है। इस कॉन्क्लेव में केन्द्रीय मंत्रालयों, रेगुलेटर, बैंकर, स्टार्टअप्स, सेवा प्रदाता तथा उद्यमियों समेत 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। INDIA WORLD के सबसे तेज़ गति से बढ़ने वाले फिनटेक बाज़ारों में से एक है। 2029 तक 1 ट्रिलियन डॉलर का भुगतान डिजिटल माध्यम से किया जाएगा। INDIAN फिनटेक इकोसिस्टम वर्तमान में WORLD में तीसरे स्थान पर है। 2014 से इसमें 6 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया जा चुका है।
Q10. लंगकावी International मेरीटाइम एरो एक्सपो 2019 की शुरुआत देश में हुई?
ANS – मलेशिया
लंगकावी International मेरीटाइम एरो एक्सपो 2019 की शुरुआत हाल ही में मलेशिया में हुई। INDIAN AIRFORCE इस मेरीटाइम एरो एक्सपो में पहली बार हिस्सा ले रही है। इस प्रदर्शनी में INDIA AIRFORCE स्वदेशी रूप से निर्मित लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस को प्रदर्शित करेगी। इसके अलावा INDIAN AIRFORCE तथा रॉयल मलेशियन एयर फ़ोर्स के बीच विचार-विमर्श भी किया जाएगा।
0 Comments:
Post a Comment