Current affair 8-December-2018
1. शाहपुरकंडी बाँध परियोजना किस नदी पर निर्मित की जा रही है?
उत्तर – रावी
2. भारत का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम
3. विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 दिसम्बर
4 2017 में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान था?
उत्तर – चौथा
5. हाल ही में किस राज्य ने ग्रामीण कायाकल्प और कृषि व्यापार के लिए SMART पहल को आरम्भ किया?
उत्तर – महाराष्ट्र
6. किस भारतीय को संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक अधिकार समिति के लिए एशिया-प्रशांत सीट के लिए चुना गया?
उत्तर – प्रीती सरन
7. हाल ही में किस एथलीट ने IAAF एथलीट ऑफ़ द इयर अवार्ड जीता?
उत्तर – एलियुड किप्चोगे
8. कश्मीरी भाषा में लघु कथा के लिए किसने 2018 साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता?
उत्तर – मुश्ताक अहमद तन्त्रे
9. “Ideate for India” किन दो संगठनों के बीच सहयोग कार्य है?
उत्तर – नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीज़न तथा इंटेल इंडिया
10. हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल ने तेल फैलाव से निपटने के लिए किस अभ्यास का आयोजन किया?
उत्तर – क्लीन सी 2018
Back Next
0 Comments:
Post a Comment