Profit & Loss part -5
Q.51 पूनम किसी वस्तु को 70 रू. में बेचने पर प्राप्त लाभ उसे 50 रू. में बेचने उठाए हानि का 4 गुणी है तो हानि बताओ ?
(i)8
(ii)6
(iii)4
(iv)5
Q.52 यदि प्रवीण अपने हानि को विक्रय मूल्य का 20 % अनुमानित करता है, तो उसकी हानि प्रतिशत है ?
(i) 21%
(ii) 50/3 %
(iii) 45/2%
(iv) 20%
Q.53 एकसब्ज़ी विक्रेता ने एक रूपए के 5 की दर से प्याज खरीदे और एक रूपए में 4 की दर से बेचे |उसका प्रतिशत लाभ या हानि है ?
(i) 78%
(ii) 12%
(iii) 25%
(iv) 56%
Q.54 कुछ वस्तुऍं 5 रू. में 6 के हिसाब से खरीदी गयी तथा 6 रू. के 5 हिसाब से बेची गयी |लाभ होगा ?
(i) 5%
(ii) 44%
(iii) 9%
(iv) 34%
Q.55 3 रू. में आम की दर से 7 आम खरीदे जाते है | प्रति सैकडा आम किस दर पर बेचे जाएं कि 33% लाभ हो ?
(i) 78
(ii)57
(iii) 12
(iv) 45
Q.56 किसी वस्तु को 200% के लाभ से बेचा जाता है तो इसके क्रय मूल्य का इसके विक्रय मूल्य से अनुपात होगा ?
(i) 2:3
(ii) 1:3
(iii) 8:9
(iv) 3:4
Q.57 बाबूलाल ने कोई वस्तु 40% की छूट पर खरीदी तथा उसे अंकित मूल्य से 50% अधिक पर बेच दी | उसे कितना लाभ प्राप्त हुआ ?
(i) 67
(ii) 150
(iii) 90
(iv) 12
Q.58 फलो के मूल्य में 50% की वृध्दि होने पर 24 रू. में 4 फल कम मिलते है | प्रति दर्जन फलो का वर्तमान भाव है ?
(i) 67
(ii)36
(iii) 89
(iv) 12
Q.59 वस्तु के विक्रय मूल्य तथा क्रय मूल्य का अन्तर 210 रू. है |यदि लाभ प्रतिशत 25 हो तो वस्तु का विक्रय मूल्य होगा ?
(i) 8970
(ii) 6789
(iii) 1050
(iv)1112
Q.60 25 वस्तुओं का क्रय मूल्य उनमें से 20 के विक्रय मूल्य के बराबर है | लाभ या हानि प्रतिशत है ?
(i) 45%
(ii) 25%
(iii) 67%
(iv)23%
Back Next
0 Comments:
Post a Comment