Current Affair 3-Dec-2018
किस क्रिकेट टीम ने पहली T-10 लीग का खिताब जीता है?
(a) पख्तूंस इलेवन
(b) मराठा अरबियन
(c) नॉर्दर्न वॉरियर्स
(d) बंगाल टाइगर्स
किस भारतीय को निशानेबाजी के सर्वोच्च सम्मान ‘द ब्लू क्रॉस’ से सम्मानित किया गया है?
(a) जीतू राय
(b) अपुर्वी चंदेला
(c) अभिनव बिंद्रा
(d) रंजन सोढ़ी
भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण हेतु एक पोर्टल आरंभ हुआ है, जो है?
(a) फ्लाई जोन
(b) डिजिटल स्काई
(c) ड्रोन ज़ोन
(d) स्काई ड्रोन
अभी हुई घोषणा के अनुसार कौनसा देश वर्ष 2022 में होने वाले G-20 शिखर सम्मलेन की मेजबानी करेगा?
(a) दक्षिणी अफ्रीका
(b) भारत
(c) जर्मनी
(d) नेपाल
विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(a) 01 दिसंबर को
(b) 02 दिसंबर को
(c) 30 नवम्बर को
(d) 29 नवम्बर को
Back Next
0 Comments:
Post a Comment