Current Affair 17-Dec-2018

Current affair 17-Dec-2018











प्रश् -. हिंदू धर्म के प्रति लोगों को जागरुक फ़ैलाने के लिए किस देश मेंआइ एम हिंदूअभियान शुरू किया गया है?
. भारत
. बांग्लादेश
. पाकिस्तान
. अमेरिका

प्रश् -. किस देश की सरकार ने देश में 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय नोट बैन कर दिए है?
. अमेरिकी सरकार
. जापानी सरकार
. नेपाल सरकार
. पाकिस्तान सरकार

प्रश् -. एमर्जिंग एशिया टीम्स कप श्रीलंका ने किस टीम को हराकर जीत लिया है?
. इंडिया
. ऑस्ट्रेलिया
. इंग्लैंड
. पाकिस्तान


प्रश् -. भारतीय मूल की अमेरिकी श्री सैनी को किस शहर में आयोजित समारोह में मिस इंडिया र्ल्डवाइड-2018 चुना गया है?
. फोर्ड्स
. वाशिंगटन डी.सी
. सेन फ्रांसिस्को
. लोस एंजलिस

प्रश् -. किस देश की हॉकी टीम हॉकी वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुची है?
. जापान
. इजरायल
. फ्रांस
. बेल्जियम

प्रश् . किस देश के विदेश हाल ही में दो दिवसीय दौरे पर भारत आए है?
. अमेरिका
. ऑस्ट्रेलिया
. जापान
. फ्रांस


प्रश् -. निम्न में से किसने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में गोपनीयता की शपथ ली है?
. विवेक शर्मा
. सुनीता शर्मा
. भारत भूषण व्यास
. संदीप कुमार त्रिपाठी

प्रश् -. वर्ष 2020 में कौन सा देश टी-20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप की मेजबानी करेगा?
. जापान
. भारत
. ऑस्ट्रेलिया
. पाकिस्तान

प्रश् -. पीएम नरेंद्र मोदी ने किस शहर में 41 अरब की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया है?
. पुणे
. चेरापूंजी
. प्रयागराज
. वाराणसी


प्रश् -. पाकिस्तान, चीन और किस देश के बीच हाल ही में आतंक के खिलाफ समझौता हुआ है?
. भारत
. श्रीलंका
. अफगानिस्तान
. बांग्लादेश

प्रश् - अनुभवी नेता कमलनाथ को किस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में नामित किये गए है?
. दिल्ली
. केरल
. गुजरात
. मध्य प्रदेश


प्रश् -. कांग्रेस ने हाल ही में किसको छत्तीसगढ़ का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है?
. टीएस सिंहदेव
. ताम्रध्वज साहू
. चरण दास महंत
. भूपेश बघेल


प्रश् - पूर्व भारतीय खिलाडी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए किस भारतीय खिलाडी ने सबसे तेज गति से 25 टेस्ट शतक बनाए है?
. रोहित शर्मा
. चेतेश्वर पुजारा
. विराट कोहली
. शिखर धवन


प्रश् -. रानिल विक्रमसिंघे ने 51 दिनों के बाद दोबारा किस देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है?
. पाकिस्तान
. बांग्लादेश
. इंडोनेशिया
. श्रीलंका

प्रश् -. किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार, समयपूर्व पैदा हुए लगभग तीन करोड़ बच्चे मौत की कगार पर हैं?
. मुडीज़
. फ़ोर्ब्स
. वर्ल्ड बैंक
. डब्ल्यूएचओ


प्रश् . हाल ही में किस बैंक ने कामकाजी महिलाओं के लिए एडवांटेज ओरा सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है?
. आरबीआई
. बैंक ऑफ़ इंडिया
. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
. आईसीआईसीआई बैंक


प्रश् -. अंग्रेजी के प्रतिष्ठित साहित्यकार अमिताव घोष को किस वर्ष के 54वे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
. 2017
. 2018
. 2016
. 2015


प्रश् . स्कूलों में एनसीईआरटी के साथ अब निजी प्रकाशकों की पुस्तकों को भी पढाये जाने का निर्देश किसने दिया है?
. सुप्रीमकोर्ट
. दिल्ली हाईकोर्ट
. सीबीएसई
. इग्नू


प्रश् -. विश्व टूर फाइनल्स 2018 का ख़िताब किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता है?
. सानिया नेहवाल
. पीवी सिन्धु
. श्रीकान्त किन्दाब्मी
. मंदिका बत्रा


प्रश् -. भारत को हाल ही में जारी की गयी जलवायु परिवर्तन सूचकांक-2019 में कौन सा स्थान मिला है?
. 21वां
. 11वां
. 42वां
. 34वां

प्रश् -. हाल ही में किस देश के फुटबॉल क्लब बोका जूनियर्स के कोच गुइलार्मो बारोस शेलेटो ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
. जापान
. ऑस्ट्रेलिया
. अर्जेंटीना
. फ्रांस

Back                                                                Next

1 comment:

JOIN US ON TELEGRAM