Current affair 14-December-2018
Q.अंतर्राष्ट्रीय पर्वत दिवस 2018 की थीम क्या है?
उत्तर – “पर्वत आवश्यक हैं” (Mountains Matter)
Q.जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 2019 में भारत का रैंक कौन सा है?
उत्तर – 11वां
Q.किस राज्य के प्राथमिक व वरिष्ठ स्कूलों में प्रतिभा पर्व का आयोजन किया जा रहा है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
Q.अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2018 की थीम क्या है?
उत्तर – स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स
Q.हाल ही में कौन सा देश फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स का पूर्ण सदस्य बना?
उत्तर – इजराइल
Q.चौथे पार्टनर्स फोरम 2018 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
उत्तर – नई दिल्ली
Q. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य की नियुक्ति की जाती है?
उत्तर – अनुच्छेद 316
Q. हाल ही में ITTF ब्रेकथ्रू स्टार अवार्ड को जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं?
उत्तर – मणिका बत्रा
Q.हाल ही में मुशीरुल हसन का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – शिक्षा
Q. हाल ही में पहला WTA कोच ऑफ़ द इयर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
उत्तर – साशा बजिन
Back Next
0 Comments:
Post a Comment